
आप की अदालत में स्मृति ईरानी
Aap Ki Adalat: पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति ईरानी इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम आप की अदालत में शामिल हुईं। इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने स्मृति ईरानी से कई तीखे सवाल किए। स्मृति ईरानी ने इन सवालों को बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आप की अदालत कार्यक्रम में बताया कि आखिर कांग्रेस अभी कितने सालों तक विपक्ष में रहने वाली है।
जब कांग्रेस पूछती थी कि स्मृति कौन है?
स्मृति ईरानी के “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में काम करने की घोषणा के बाद कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें “गुड लक” कहा गया था। इस पर स्मृति ईरानी ने आप की अदालत में जवाब दिया, ‘एक वक्त वह भी था जब कांग्रेस पूछती थी कि “स्मृति कौन है?’ और आज उनके ऑफिशियल हैंडल से “गुड लक” कहा जाना। तो जो दुश्मन को भी “गुड लक” बोलने को मजबूर कर दे। सोचिए हिंदुस्तान की उस औरत का जज्बा कैसा होगा।’
टेलीविजन के साथ साथ पॉलिटिक्स में अपनी पैठ
जब स्मृति ईरानी से पूछा गया कि किसी ने तो यह भी लिखा कि टीवी पर वापस आ गईं। “लौट के बुद्धू घर को आए।” इस पर स्मृति ईरानी ने कहा, ‘पता नहीं कि वह किसे बुद्धू कह रहे हैं, जो क्षमतावान हो और 25 साल मीडिया और टेलीविजन के साथ साथ पॉलिटिक्स में अपनी पैठ रखता हो। जो जमीन से आता हो, अपनी मेहनत से अपनी किस्मत चमकाता हो, जो विषम परिस्थितियों में भी कहीं न कहीं राष्ट्र के सम्मान में अपनी सेवा देता हो।’
15 साल और अभी विपक्ष में रहेगी कांग्रेस- स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘अगर कांग्रेस के बुद्धिजीवियों को मैं बुद्धू लगती हूं तो मैं बुद्धू ही सही। मैंने फर्श से अर्श तक इस देश को, समाज को देखा है। जो मेहनतकश हैं, सामान्य परिवारों से आते हैं और जो महिला हैं। अगर कांग्रेस पार्टी को ऐसे लोग बेवकूफ लगते हैं तो वह जाने। शायद इसीलिए कांग्रेस अब और 15 साल विपक्ष में रहेगी।’