
राहगीरों पर तेंदुए का अटैक
आंध्र प्रदेश के पवित्र तीर्थ स्थल तिरुमाला में तेंदुए के बढ़ते खतरे ने तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है। शुक्रवार, 25 जुलाई को एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक तेंदुआ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इस दौरान वह एक बाइक पर सवार दो युवकों पर झपट पड़ा। यह पूरी घटना बाइक सवारों के पीछे चल रहे एक वाहन के डैशकैम में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना देर रात उस समय हुई, जब दो यात्री बाइक पर तिरुमाला की ओर जा रहे थे। अचानक जंगल से निकले तेंदुए ने बाइक सवारों पर हमला करने की कोशिश की। सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए तेजी से बाइक भगाई और किसी तरह जान बचाई। इस घटना के बाद क्षेत्र में मौजूद भक्तों और यात्रियों में डर का माहौल है। वायरल वीडियो में तेंदुआ सड़क पर तेजी से दौड़ता और बाइक की ओर झपट्टा मारता दिखाई दे रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
तिरुपति और तिरुमाला क्षेत्र में तेंदुओं का दिखना कोई नई बात नहीं है। मई 2025 में भी तिरुमाला के दूसरे घाट रोड पर विनायक स्वामी मंदिर के पास एक तेंदुआ सड़क किनारे दौड़ता देखा गया था, जिससे भक्तों में हड़कंप मच गया था। स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों का कहना है कि तिरुमाला की पहाड़ियों और घने जंगलों में तेंदुए और अन्य जंगली जानवरों की मौजूदगी आम है। खासकर रात के समय, जब भक्त मंदिर की ओर पैदल या वाहनों से जाते हैं, तब ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। शुक्रवार की घटना के पास ही अरविंद आई हॉस्पिटल और एसवी जू पार्क रोड स्थित चिड़ियाघर भी है, जिसके आसपास तेंदुए की चहलकदमी पहले भी देखी गई है।
वन विभाग की अपील
घटना के बाद वन विभाग ने तीर्थयात्रियों और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है। वन अधिकारियों ने बताया कि तिरुमाला के जंगली इलाकों में तेंदुए और अन्य वन्यजीवों की मौजूदगी के कारण रात में अकेले यात्रा करने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
मगरमच्छ को हल्के में ले रहा था कुत्ता, जब जबड़े में अटकी जान तो पतली हो गई हालत
पापा की परियों को भी पीछे छोड़ गया मम्मा का यह मगरमच्छ, Viral Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी