
बदमाशों ने युवक को किया किडनैप
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। जहां दुर्गापुरा एसएल कट के पास आरबीएल बैंक से रुपए लेकर निकले युवक का कार सवार 4 लोगों ने अपहरण कर लिया। ये चारों बदमाश पीड़ित युवक को करीब 2 किलो मीटर दूर तक ले गए। उसके बाद कार से बाहर पटक कर चले गए।
जोधपुर का रहने वाला है पीड़ित युवक
अपहरण की घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जिसकी जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी थी। मिली जानकारी अनुसार, पीड़ित जोधपुर का रहने वाला है। इसका नाम जसवंत है। हाल ही में वह जयपुर आया था।
बैंक से निकाले थे 9 लाख रुपये
पीड़ित जसवंत ने एसएल कट के पास आरबीएल बैंक से 9 लाख रुपए निकाले थे। इसी दौरान कुछ व्यक्ति बैंक में पहुंचे, जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और जसवंत को उठा कर ले गए।
जसवंत के साथी बताए जा रहे हैं किडनैपर्स
अपहरण करने के दौरान का लाइव वीडियो भी पुलिस को मिला है। पुलिस इसे आपसी लेनदेन रंजिश का मामला मान रही है। बदमाश पीड़ित के परिचित बताए जा रहे हैं। ये सभी जसवंत के साथी हैं।
मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित ने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। साथ ही पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो वीडियो में जसवंत बदमाशों के साथ हंसते हुए बात कर रहा था। इसके बाद जब खाते से पैसा निकाले तो उसके बाद आपसी विवाद हो गया। अब पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।