War 2
Image Source : PC:IMDB
वॉर-2

बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है और 200 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया है। फिल्म के हीरो अहान पांडे और अनीत पड्डा डेब्यू से ही स्टार बन गए हैं। सैयारा का खुमार फैन्स के सिर चढ़कर ऐसा बोल रहा है कि सिनेमाघरों से अतरंगी वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सैयारा लगातार 9 दिनों से ट्रेंड कर रही है और अभी भी इसका खुमार उतरा नहीं है। लेकिन सैयारा का खुमार उतरते ही अब एक्शन की धूम मचने वाली है। अगले महीने यानी अगस्त में 14 तारीख को फिल्म वॉर-2 रिलीज हो रही है। ये फिल्म धुआंधार एक्शन से भरी है और इसमें 3 सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही 400 करोड़ी फिल्म से मेकर्स को भी काफी उम्मीद है और इसका ट्रेलर भी धूम मचा रहा है। बीते रोज रिलीज हुआ वॉर-2 के ट्रेलर ने 1 दिन में ही लगभग 3 करोड़ व्यूज हासिल कर लिए हैं। 

3 सुपरस्टार्स पर लगा है 400 करोड़ का दांव

वॉर-2 फिल्म को लेकर भी अब बज बनने लगा है। इस फिल्म में 3 सुपरस्टार ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी धमाकेदार एक्शन में नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर में भी इसके एक्शन की झलकियां देखने को मिल रही हैं। वॉर-2 का पहला पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ देखने को मिले थे। अब इस फिल्म में विलेन के रोल में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं। कियारा आडवाणी भी धमाकेदार एक्शन के मूड में हैं। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपयों का रखा गया है। 

अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं फिल्म

बता दें कि फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और ये 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में ऋतिक का रोल काफी शानदार दिख रहा है और ट्रेलर में ही इसके एक्शन की झलक भी देखने को मिल रही है। बता दें कि साल 2019 में रिलीज हुई वॉर ने भी बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठा दिया था। फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने कमाल किया था और भरपूर एक्शन भी देखने को मिला था। अब वॉर-2 भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है। फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। अयान भी इससे पहले कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। जिनमें वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठा चुके हैं। अब वॉर-2 का जलवा 14 अगस्त को देखने को मिलने वाला है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version