AC cooling issues
Image Source : INDIA TV
एसी कूलिंग की दिक्कत

मानसून या बारिश के मौसम में एसी में कूलिंग की समस्या अक्सर देखने को मिलता है। वातावरण में नमी होने की वजह से एसी में सही टेम्परेचर का ध्यान रखना पड़ता है। खास तौर पर ड्राई मोड में एसी चलाने से इस मौसम में आपको एसी से अच्छी ठंडक मिलेगी। विंडो हो या Split, दोनों ही एसी में आपको कूलिंग की दिकक्त आ सकती है। अगर, आपका Split एसी ठंडा नहीं कर रहा है तो आप खुद से भी उसे ठीक कर सकते हैं।

इन वजहों से ठंडा नहीं करेगा एसी

एसी में कूलिंग की सबसे आम समस्या एयर फिल्टर की वजह से होती है। गंदे एयर फिल्टर की वजह से एसी कमरे की गर्म हवा को बाहर नहीं फेंक पाती है, जिसकी वजह से कूलिंग की समस्या आती है।

इसके अलावा कंप्रेसर में आई दिक्कत की वजह से भी एसी में कूलिंग की समस्या आ सकती है। अगर, आपके Split AC का आउटडोर यूनिट काफी आवाज कर रहा है और हिल रहा है तो यह समझ जाना चाहिए कि कंप्रेसर में कोई दिक्कत है।

साथ ही, कई बार थर्मोस्टेट की सेटिंग्स सही नहीं होने पर भी एसी में कूलिंग की दिक्कत आती है। ऐसे में आपको अपने एसी के रिमोट में जाकर ऑटो मोड को हटाकर ऑन मोड कर दें। ऐसा करने से एसी में कूलिंग की समस्या खत्म हो सकती है।

एसी का गैस या रेफ्रिजेंट लीक होने से भी कूलिंग करना बंद हो जाता है। ऐसे में आपको मैकेनिक से संपर्क करके एसी में रेफ्रिजेंट भरवाना होगा।

कैसे करें ठीक

एसी में कूलिंग की दिक्कत से बचने के लिए आपको अपने एसी के फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। 2 से 3 महीने में एसी के इंडोर और आउटडोर यूनिट की अच्छी से सफाई करनी चाहिए। फिल्टर साफ होने से एयर का फ्लो नहीं रूकेगा और कूलिंग की समस्या नहीं आएगी।

कंप्रेसर में अगर किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आपको इसके लिए प्रोफेशनल मैकेनिक से संपर्क करना चाहिए। कंप्रेसर की दिक्कत के ठीक होते ही आपका एसी पहले की तरह ठंडा करने लगेगा। इसके अलावा आप एसी के रिमोट में मोड्स को चेक कर लें। 

यह भी पढ़ें –

फ्री में मिलेगा Nothing का फोन, कंपनी ने शुरू की नई प्रतियोगिता, Grok बताएगा विनर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version