flipkart Fredoom Sale
Image Source : FILE PHOTO
फ्लिपकार्ट सेल

Flipkart पर फिर से एक नई सेल शुरू होने जा रही है। ई-कॉमर्स कंपनी पर यह नई फ्रीडम सेल दिवाली से पहले का सबसे बड़ा इवेंट होगा। कंपनी इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, एसी, फ्रिज आदि पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर देगी। इस सेल में कई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा फ्रीडम डील्स, रश ऑवर डील्स, एक्सचेंज ऑफर और बंपर ऑफर दिए जाएंगे, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज भारी डिस्काउंट में मिलेंगे।

इस दिन शुरू होगी सेल

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल 2 अगस्त से शुरू होगी। प्लस यूजर्स के लिए यह सेल 1 अगस्त को ही शुरू हो जाएगी। 2 अगस्त की रात 12 बजे से यह सेल आम यूजर्स के लिए लाइव हो जाएगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि यह सेल कब तक चलेगी। फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अमेजन पर भी अगले महीने फ्रीडम सेल आयोजित की जाएगी। हर साल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह सेल आयोजित की जाती है। इसके बाद फेस्टिव सीजन सेल आयोजित किए जाएंगे।

मिलेगा बंपर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट VIP और प्लस यूजर्स को एक दिन पहले सेल के ऑफर्स मिलने लगेंगे। वहीं, आम यूजर्स के लिए यह सेल 2 अगस्त से शुरू की जाएगी। इसमें कई बैंक के कार्ड पर 15% तक का बैंक डिस्काउंट या कैशबैक ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा प्लस और वीआईपी मेंबर को 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। 

78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वॉलमार्ट के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 78 फ्रीडम डील्स मिलेगी। इस डील में प्रोडक्ट्स की खरीद पर 78% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर घोषणा नहीं की गई है। पिछले दिनों आयोजित हुए Flipkart GOAT Sale में कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया गया था। इसमें iPhone 16, Nothing Phone 3a, Samsung Galaxy S24 जैसे मिड और फ्लैगशिप फोन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें –

Starlink की सर्विस ठप होने पर एलन मस्क ने मांगी माफी, कहा- दोबरा ऐसा नहीं होगा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version