
सैमसंग गैलेक्सी एस24
Samsung Galaxy S24 की कीमत में जबरदस्त कटौती की गई है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से 33,000 रुपये तक सस्ते में घर ला सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के इस फोन को लगभग आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। AI फीचर्स से लैस यह फोन 7 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।
Samsung Galaxy S24 पर ऑफर
Samsung Galaxy S24 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की खरीद पर यह ऑफर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन महज 46,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसे 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत में 33,000 रुपये की कटौती कर दी गई है।
इसके अलावा सैमसंग के इस फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में यह फोन करीब 4,000 रुपये और सस्ता मिलेगा। कुल मिलाकर सैमसंग के इस फोन को 42,999 रुपये में घर ला सकते हैं। अगर, आपके पास पुराना फोन है तो आपको एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिलेगा। ऐसे में आपके पास और पैसा बचाने का मौका रहेगा।
Samsung Galaxy S24 के फीचर्स
- सैमसंग का यह फोन 6.2 इंच के डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
- इस फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है।
- फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा मिलेगा। फोन में 50MP का मेन OIS, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें –
1.5 टन वाला Split AC नहीं कर रहा ठंडा? हो सकते हैं ये कारण, जानें खुद कैसे करें ठीक