Mamta Kulkarni
Image Source : YOUTUE SONG SNAPSHOT
ममता कुलकर्णी

बॉलीवुड में कई हीरोइन्स ऐसी रहीं जिन्होंने आते ही खूब धूम मचाई लेकिन आगे चलकर उनकी किस्मत के सितारे पिट गए और रातों-रात गायब हो गईं। लेकिन कुछ ऐसी भी हीरोइन्स रहीं हैं जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया में खूब नाम कमाया और फिर आगे जाकर जिंदगी के भंवर में फंसी रहीं। 90 के दशक में भी एक ऐसी ही खूबसूरत एक्ट्रेस आईं थीं जिन्होंने आते ही धूम मचा दी थी। इतना ही नहीं 90 के दशक के बॉलीवुड स्टार्स के साथ एक के बाद एक हिट फिल्में भी दे डालीं। लेकिन बाद में उनका नाम अंडरवर्ल्ड के डॉन रहे छोटा राजन के साथ जुड़ गया। इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस की शादी के चर्चे भी एक ड्रग माफिया के साथ रहे और 12 साल की जेल का भी मामला सामने आया। लेकिन आज ये एक्ट्रेस इस ग्लैमर की जिंदगी को अलविदा कहकर एक साध्वी बन गई हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ममता कुलकर्णी हैं। 

तिरंगा फिल्म ने दिलाई थी पहचान

बता दें कि ममता कुलकर्णी का जन्म मुंबई में एक मराठी परिवार में हुआ था। बचपन से ही क्यूट रहीं ममता कुलकर्णी को ग्लैमर की दुनिया का शौक था और बड़े होकर हीरोइन बनने का फैसला लिया। ममता ने साल 1992 में आई फिल्म ‘मेरा दिल तेरे लिए’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें पहचान मिली थी फिल्म तिरंगा से जो 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार राजकुमार और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज कलाकार थे। ये फिल्म हिट रही और ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की टॉप हीरोइन्स की लिस्ट में शुमार हो गईं। इसके बाद ममता ने भूकंप, आशिक आवारा, वक्त हमारा है, अशांत, बेताज बादशाह, गैंगस्टर, दिलबर, क्रांतिवीर और वादे इरादे जैसी फिल्मों में काम किया। साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘करण अर्जुन’ में भी ममता कुलकर्णी ने अहम किरदार निभाया। 

अंडरवर्ल्ड से जुड़ा कनेक्शन

90 के दशक में बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का काफी दखल था और दाउद समेत उसके गुर्गे यहां अपना सिक्का चलाया करते थे। इसी दौरान ममता कुलकर्णी के भी अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन जुड़ने की खबरें सामने आने लगीं। दाउद का कभी गुर्गा रहा अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ ममता के इश्क के चर्चे खूब मैग्जीन्स में छपा करते थे। 90 के दशक में कई हिट फिल्में देने के बाद ममता ने 2000 के दशक आते-आते ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली। जब ममता फिल्मों में दिखाई नहीं दीं तो खबरें आईं कि वे दुबई चली गई हैं। 

ड्रग माफिया से शादी की खबरें

ममता कुलकर्णी 2000 के बाद सीधा साल 2016 में खबरों में आईं जब उनके कथित पति विक्की गोस्वामी के घर पर रेड पड़ी और ड्रग रैकेट का भांडाफोड़ हुआ। ड्रग तस्करी के आरोपों में ये भी बताया गया कि ममता कुलकर्णी भी आरोपी साबित हुईं और 12 साल की जेल होने की भी बात की गई। साथ ही ममता पर ये भी आरोप लगे कि ममता ने अपने कथित पति विक्की गोस्वामी के साथ दुबई से कई गैरकानूनी कामों में भी मदद की थी। ममता ने एक इंटरव्यू में अपने प्यार को भी स्वीकार किया था और कहा था कि विक्की गोस्वामी से उन्हें प्यार था।

अब ग्लैमर की दुनिया छोड़ बनीं साध्वी

बता दें कि अब ममता कुलकर्णी ग्लैमर की रंगीन दुनिया से दूर हो गईं हैं और साध्वी बन गई हैं। बीते दिनों साध्वी के तौर पर अपनी नई जिंदगी शुरू करने वाली ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद की भी शपथ ली थी। हालांकि बाद में इसको लेकर खूब विवाद हुआ। ममता कुलकर्णी अब अक्सर ही साध्वी के रूप में दिखाई देती हैं। बीते दिनों कई इंटरव्यूज में भी ममता कुलकर्णी साध्वी के भेष में ही नजर आई थीं। हालांकि अब ममता काफी दिनों से खबरों की सुर्खियों से दूर हैं और शांति में जीवन बिता रही हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version