
शे होप
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें विंडीज की टीम 0-4 से पीछे चल रही है और चौथे मुकाबले में उसे 3 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। अब हार के बाद भी वेस्टइंडीज पर आईसीसी ने एक खास वजह से एक्शन लिया है। चौथे टी20 मैच के दौरान समय सीमा को ध्यान में रखते हुए दो ओवर कम फेंकने के लिए वेस्टइंडीज पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है।
वेस्टइंडीज के कप्तान ने स्वीकार किया जुर्माना
आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराधों से संबंधित है। खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में अपनी टीम द्वारा हर ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। वेस्टइंडीज ने तय समय से दो ओवर कम फेंके थे। इसी कारण से उन्हें 10 प्रतिशत का जुर्माना झेलना पड़ा। कप्तान शे होप ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
पहले ही सीरीज हार चुकी है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम पहले ही सीरीज हार चुकी है। चौथे टी20 मैच में विंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोश इंग्लिश और कैमरुन ग्रीन की पारियों की बदौलत आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन
वेस्टइंडीज के लिए टी20 सीरीज में ब्रेंडन किंग, शे होप, शमर जोसेफ और रोस्टन चेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा रन बनाए हैं। किंग ने 129 रन, चेज ने 114 रन और होप और जोसेफ ने 113-113 रन बनाए हैं। अब इन प्लेयर्स से वेस्टइंडीज को पांचवें मैच में भी अच्छे खेल की आस होगी। ताकि वह सीरीज का समापन जीत के साथ कर सके।
यह भी पढ़ें:
अगले टेस्ट में हर हाल में बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किसकी होगी एंट्री!
इंग्लैंड छोड़कर वापस भारत लौटा ये तेज गेंदबाज, बढ़ी टीम की मुश्किलें