वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : X/@IMMEMESUPPLIER
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है और जितने लोगों के पास स्मार्ट फोन है, वो सभी आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे। कुछ लोग आपको इंस्टा पर एक्टिव मिलेंगे, कुछ लोग फेसबुक पर, कुछ लोग एक्स पर तो कुछ लोग दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते होंगे। आप भी तो सोशल मीडिया पर कुछ समय बिताते ही होंगे। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने देखा होगा कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और पहली बार ऐसा कुछ वायरल होता हुआ नजर आया है। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो बंदे कार के अंदर बैठे हुए हैं और वो बाहर से जाते एक आदमी को रोककर उनसे यह पूछते हैं कि उन दोनों में से सबसे ज्यादा स्मार्ट कौन है? इसके बाद वो बोलता है, ‘आप दोनों स्मार्ट हैं।’ इसके बाद वो पूछते हैं कि एक जो ज्यादा हो, 1 पर्सेंट भी। इसके बाद वो आदमी बोलता है कि पर्सेंट का कुछ नहीं है, दोनों बराबर हैं। फिर से दोस्त बोलते हैं कि अरे थोड़ा सा तो बता दो, हम में से कोई बुरा नहीं मानेगा। इसके बाद वो आदमी बोलता है, ‘अरे बुरा वाली कोई बात नहीं है, हमने जो कह दिया सो कह दिया…ठोक के। और पूछा भी किससे है, आपको पता है? बहुत सही आदमी से आपने पूछा है क्योंकि एक समय में हम भी ऐसे थे तो हमने भी किसी से पूछा था। हमने भी ऐसे ही पूछ लिया कि हम दोनों में से स्मार्ट कौन है। हम दोनों की शादी भी एक ही जगह हुई और परिवार भी एक ही जगह पर रह रहा है।’

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ImMemesupplier नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एक से बढ़कर एक।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 44 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सही आदमी है ये। दूसरे यूजर ने लिखा- आदमी बढ़िया है। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई ने बोला मतलब पत्थर की लकीर।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

इस बंदे की बात सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे आप, Video हो रहा है जमकर वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version