
आईपीएल
IPL: आईपीएल 2025 का ताज तो आरसीबी ने अपने नाम किया था, लेकिन एक टीम जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही, उसने अब एक बड़ा और अहम बदलाव किया है। टीम ने अचानक से अपने हेड कोच को हटा दिया है। हालांकि इसके पीछे कारण क्या है, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन भीतर ही भीतर कुछ न कुछ तो हुआ है। आईपीएल टीम केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने हेड कोच रहे चंद्रकांत पंडित को पद से हटा दिया है।
चंद्रकांत पंडित को अपने पद से हटा दिया गया
कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच करीब तीन साल से चंद्रकांत पंडित थे। उनकी कोचिंग में ही टीम ने साल 2024 का आईपीएल खिताब भी अपने नाम किया था। लेकिन पिछला सीजन यानी 2025 उनके लिए काफी खराब रहा। टीम ने खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को भी रिलीज कर दिया था। यही वजह रही कि टीम को लेकर लगातार बात हो रही थी। केकेआर से अलग होकर श्रेयस अय्यर मोटी कीमत पर पंजाब किंग्स चले गए थे, वे अपनी टीम को पिछले साल भी फाइनल तक लेकर गए। यानी श्रेयस अय्यर की कप्तानी की वजह से ही कहीं ना कहीं केकेआर ने खिताब जीता था, लेकिन उन्हीं की छुट्टी कर दी गई।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में आठवें नंबर पर रही थी टीम
इस साल यानी 2025 में केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन टीम ने इस साल अपना सीजन आठवें नंबर पर फिनिश किया था। टीम ने 14 में से केवल 5 ही मैच जीते और सात में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम के पास केवल 12 ही अंक थे। एलएसजी के पास भी 12 अंक थे, लेकिन केकेआर का तो नेट रन रेट भी उससे काफी खराब था।
टीम जल्द कर सकती है नए हेड कोच का ऐलान
अब चंद्रकांत पंडित को टीम के प्रदर्शन के आधार पर हटाया गया है या फिर कोई और वजह है, ये देखना होगा। साथ ही इंतजार इस बात का भी किया जाएगा कि टीम अपना नया हेड कोच किसे बनाती है। हालांकि अभी अगले साल के आईपीएल में वक्त है, लेकिन टीमें पूरे साल अपनी अपनी तैयारी करती रहती हैं। जल्द ही इसको लेकर कुछ ना कुछ अपडेट जरूर सामने आएगा।