
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों विंबलन में शिरकत को लेकर चर्चा में रहीं। यहां वह अपना ग्लैमरस अंदाज और लबूबू डॉल्स फ्लॉन्ट करती दिखीं, जिसे लेकर वह काफी ट्रोल भी हुईं। इससे पहले वह कान्स 2025 में अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं। अब उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन, ट्विस्ट ये है कि इस बार वह अपने फैशनेबल लुक, या बयान से ज्यादा किसी और चीज को लेकर चर्चा में हैं। उर्वशी अपने एक मजेदार मॉक इंटरव्यू ऐड को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, जिसमें वह खुद को एक गणितज्ञ और पाइथागोरस के बाद गणित में योगदान देने वाली पहली महिला बताती नजर आईं और साथ ही चिकन खाती दिखीं।
उर्वशी रौतेला के नाम पर बन रहा बैंक!
उर्वशी रौतेला इस नए ऐड में खुद के ही रोल में हैं, जैसे कि हमेशा वह अजीब-गरीब दावे करती हैं, इस ऐड में भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं। उनसे गणित को लेकर सवाल किया जाता है, जिस पर खुद को गणितज्ञ बताती हैं। इस दौरान वह एक नए गणित के सवाल को हल करने से लेकर यह तक घोषणा कर देती हैं कि उनके नाम पर एक बैंक बन रहा है, उर्वशी बैंक। वह कहती हैं कि उन पर वॉरेन बफेट की भी नजर है, जिनका कहना है कि वह देश की अगली फाइनेंस मिनिस्टर होंगी। लोगों को उनका यह ऐड एक तरफ तो मजेदार लगा, लेकिन कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के चिकन खाने पर सवाल उठाए।
खुद को शाकाहारी कहती हैं उर्वशी रौतेला
दरअसल, उर्वशी रौतेला खुद को शाकाहारी बताती हैं और इस विज्ञापन में वह उर्वशी फ्राइड चिकन खाती नजर आ रही हैं। इंटरव्यू के बीच उनकी असिस्टेंट उनके लिए खाना लेकर आती है और वह ‘UFC उर्वशी फ्राइड चिकन’ लॉन्च करने की सलाह देती हैं। वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया और उनसे पूछा कि जब वह शाकाहारी हैं तो चिकन क्यों खा रही हैं और वो भी श्रावण मास में। एक यूजर ने लिखा- ‘आप तो खुद को शाकाहारी बताती हैं, तो फिर चिकन कैसे खा सकती हैं?’ एक अन्य ने लिखा- ‘लेकिन, आप वेजेटेरियन थीं।’ इस एड ने एक्ट्रेस के फैंस के बीच एक नई डिबेट छेड़ दी है कि अगर उर्वशी वेजेटेरियन हैं तो उन्होंने एक नॉनवेड फूड फ्रेंचाइजी का विज्ञापन क्यों किया?
वीडियो पर यूजर्स के कमेंट।
उर्वशी रौतेला की फिल्में
उर्वशी रौतेला की हालिया फिल्मों की बात करें तो वह बालकृष्ण नंदमुरी और संजय दत्त के साथ तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आईं, जिसकी काफी चर्चा रही। इस फिल्म में उनका एक गाना ‘दबीडी दबीडी’ भी खूब सुर्खियों में रहा, इस गाने में उनके जबरदस्त मूव्ज ने खूब लाइमलाइट लूटी। इसके अलावा वह सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ ‘जाट’ में नजर आईं, जो इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी।