
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बेहद सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जेफरी एपस्टीन ने उनके फ्लोरिडा स्थित निजी क्लब मार-ए-लागो के स्पा में काम करने वाली कई युवा महिलाओं की चोरी की। इनमें वर्जीनिया जिउफ्रे भी शामिल थीं, जिन्होंने एपस्टीन पर यौन तस्करी का आरोप लगाया था।
ट्रंप ने कहा-युवा और खूबसूरत महिलाओं को चुरा ले जाता था एपस्टीन
ट्रंप ने कहा कि एपस्टीन की नजर हमेशा युवा और खूबसूरत महिलाओं पर रहती थी, वह उनको चुरा ले जाता था। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने एपस्टीन को लगभग 20 साल पहले मार-आ-लागो से इसलिए बैन कर दिया, क्योंकि वह उनके लिए काम करने वाले लोगों को ले जा रहा था। इससे पहले ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वे किसकी बात कर रहे हैं। अब ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि वह इस बात से नाराज़ थे कि एपस्टीन उनके कर्मचारियों (युवा महिलाओं) को ले जा रहा था।
ट्रंप ने एपस्टीन को क्यों बैन किया
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “वे महिलाएं स्पा से बाहर ले जाई गईं। उनको एपस्टीन ने हायर किया। फिर वे चली गईं। तब मैंने कहा, सुनो..हमें यह नहीं चाहिए कि तुम हमारे लोगों को ले जाओ। ट्रंप ने कहा कि जब यह दोबारा हुआ, तो उन्होंने एपस्टीन को बैन कर दिया। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वर्जीनिया जिउफ्रे उन्हीं में से एक थीं, तो पहले उन्होंने बात को टालने की कोशिश की, लेकिन फिर कहा, उसने उसे भी चुरा लिया। व्हाइट हाउस पहले कह चुका है कि एपस्टीन को क्लब से इसलिए निकाला गया क्योंकि वह “अजीब व्यवहार” कर रहा था।
वर्जीनिया ने लगाया था आरोप
वर्जीनिया जिउफ्रे ने दावा किया था कि उन्हें किशोरावस्था में मार-ए-लागो के स्पा में काम करते हुए घिसलेन मैक्सवेल ने देखा और फिर एपस्टीन के लिए मसाज थेरेपिस्ट के रूप में भर्ती किया, जिससे यौन शोषण की शुरुआत हुई। हालांकि जिउफ्रे के आरोप एपस्टीन के खिलाफ आपराधिक मामलों का हिस्सा नहीं बने, लेकिन वह इस पूरे मामले की साजिश संबंधी थ्योरीज़ की एक केंद्रीय पात्र रही हैं। बता दें कि घिसलेन मैक्सवेल एपस्टीन की पूर्व प्रेमिका थी, जो अब जेल में है। उसने जिउफ्रे के आरोपों से इनकार किया है और फ्लोरिडा की एक संघीय जेल में 20 साल की सजा काट रही हैं, क्योंकि उसको नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की साजिश में दोषी ठहराया गया।
मैक्सवेल के वकीलों की मांग
मैक्सवेल के वकीलों ने अब सुप्रीम कोर्ट से उनकी सजा की समीक्षा करने की अपील की है और कहा है कि यदि ट्रंप उन्हें माफी दें, तो वह सार्वजनिक रूप से “सच्चाई बताने को तैयार” हैं। उन्होंने कहा, “वह इस मामले में फैली कई गलतफहमियों और झूठ को दूर करने का अवसर चाहती हैं।” (एपी)