Ahaan panday, saiyaara
Image Source : INSTAGRAM/@YRF
सैयारा ने 12 दिन में 266 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री से पूरा बॉक्स ऑफिस हिला दिया है। अहान की डेब्यू फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर छाई है और हर रोज नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए अहान पांडे तारीफों पर तारीफें बटोर रहे हैं। लेकिन, अब फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने खुलासा किया है कि अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा नहीं बल्कि कोई और होती, ये फिल्म भी YRF (यशराज फिल्म्स) के बैनर तले बनने वाली थी, लेकिन कुछ वजहों से ये प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया।

क्यों बंद हो गई अहान पांडे की डेब्यू फिल्म

मोहित सूरी ने कोमल नाहटा के साथ बातचीत में कहा- ‘अहान सात साल से यशराज फिल्म्स के साथ वर्कशॉप कर रहे थे। उन्हें एक बड़ी फिल्म के साथ लॉन्च किया जाना था, लेकिन फिर कोविड-19 के चलते इंडस्ट्री में सब कुछ बदल गया और YRF की उस फिल्म पर भी पानी फिर गया, जिससे अहान पांडे को लॉन्च किया जाना था।’

रातोंरात टूट गया अहान का गुरूर

मोहित सूरी आगे कहते हैं- ‘उसका (अहान पांडे) गर्व और गुरूर रातोंरात टूट गया। वह बच्चा जो सबको बताता फिर रहा था कि उसे YRF द्वारा लॉन्च किया जा रहा है, उसका दिल टूट गया। लोग उससे कहने लगे कि तुम YRF द्वारा लॉन्च होने की डींगे मार रहे थे, अब क्या?’

जब आदित्य चोपड़ा ने अहान पांडे को बुलाया

मोहित सूरी ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि कोरोना के बाद आदि सर (आदित्य चोपड़ा) ने एक दिन अहान को बुलाया और कहा कि उन्हें उसकी प्रतिभा पर पूरा विश्वास है। उनका विश्वास एक प्रतिशत भी कम नहीं हुआ है, लेकिन अगर वह चाहे तो YRF के बाहर भी मौके तलाश सकता है। क्योंकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि रद्द हो चुका प्रोजेक्ट फिर बनेगा या नहीं। लेकिन, वो बच्चा अड़ा रहा। अहान ने साफ-साफ कहा था- ‘मैं सिर्फ YRF से ही लॉन्च होऊंगा।’ और वही हुआ।’

सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आईं। इस फिल्म ने डबल डिजिट के साथ ओपनिंग की और जल्द ही वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म ने कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ ली। 12 दिनों में 266 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version