
युवराज सिंह
India Champions vs Pakistan Champions in WCL: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी डब्ल्यूसीएल के सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं। अब ये भी तय हो गया है कि सेमीफाइनल में किस टीम का किससे मुकाबला होगा। पहले सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी। इसके साथ ही भारत बनाम पाकिस्तान विवाद एक बार फिर सामने खड़ा हो गया है। लीग चरण में तो ये मैच हो नहीं पाया था, लेकिन क्या अब भारत बनाम पाकिस्तान मैच होगा। अगर ये मुकाबला नहीं होता है तो किस टीम का फायदा होगा। ये समझना जरूरी है।
इंडिया की टीम नंबर चार पर और पाकिस्तान ने पहले नंबर पर किया है फिनिश
इंडिया चैंपियंस की टीम लीग फेज में केवल एक ही मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पाकिस्तान ने टेबल में टॉप पर फिनिश किया है, वहीं इंडिया की टीम नंबर चार पर है। इस लिहाज से देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल होना है। हालांकि लीग फेज की बात की जाए तो शिखर धवन, इरफान पठान, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और यूसुफ पठान सहित कई खिलाड़ियों ने लीग चरण में पाकिस्तान चैंपियन के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया गया था।
भारत के ना खेलने पर पाकिस्तान को मिल जाएगा वॉकओवर
चलिए अब बात करते हैं कि इस बार भी भारतीय प्लेयर्स ने अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इन्कार कर दिया तो क्या होगा। इंडिया चैंपियंस ने अगर मैच खेलने से मना किया तो नियमों के अनुसार पाकिस्तान चैंपियंस को वॉकओवर मिल जाएगा। वैसे तो ये आईसीसी का नियम है, लेकिन क्या ऐसा ही होगा, ये देखना होगा। लीग चरण का मैच छोड़ने से तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, लेकिन अगर इस मैच को खेलने से इन्कार किया गया तो इंडिया चैंपियंस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम बिना खेले ही सीधे फाइनल में चली जाएगी।
मुख्य स्पॉन्सर ने भी वापस ले लिया अपना नाम
इंडिया और पाकिस्तान के बीच ये मैच 31 जुलाई को होना है। लेकिन इससे पहले ही एक नया विवाद भी खड़ा हो गया है। दरअसल पता चला है कि इस टूर्नामेंट के मुख्य स्पॉन्सर ईज माई ट्रिप ने अपना नाम वापस ले लिया है। ईज माई ट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इस बारे में अपनी बात रखी है।