Israel Hamas War
Image Source : AP
Israel Hamas War

दीर अल बलाह: गाजा पट्टी में इजरायली हमलों और गोलीबारी में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक कम से कम 46 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में ज्यादातर वो लोग थे जो भोजन की तलाश में आई भीड़ में शामिल थे। स्थानीय अस्पतालों ने इस बारे में जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 30 से अधिक वो लोग हैं जो मानवीय सहायता प्राप्त करने के दौरान मारे गए। इजरायली सेना ने किसी भी हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

‘नागरिकों की मौत के लिए हमास है जिम्मेदार’

इजरायल की ओर से लगातार यह कहा जाता रहा है कि वह केवल आतंकियों को निशाना बनाता है, नागरिकों की मौत के लिए हमास जिम्मेदार है क्योंकि संगठन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सक्रिय हैं। ये मौतें उस समय हुईं जब ब्रिटेन ने यह ऐलान किया कि अगर इजरायल हमास के साथ युद्ध विराम को राजी नहीं होता है, तो वह सितंबर में फलस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देगा। फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी ऐसी ही घोषणा की थी। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह ब्रिटिश बयान को अस्वीकार करता है। 

Image Source : AP

Israel Hamas War Gaza Situation

‘भीड़ पर की गई गोलीबारी’

गाजा सिटी के शिफा अस्पताल ने बताया कि मंगलवार रात को 12 लोग मारे गए, जब इजरायली सेना ने उत्तर-पश्चिमी गाजा में जिकिम क्रॉसिंग से आने वाले सहायता ट्रकों का इंतजार कर रही भीड़ पर गोलीबारी की। अस्पताल ने बताया कि जबालिया शरणार्थी शिविर, उत्तरी शहरों बेत लाहिया और बेत हनून में हुए हमलों में 13 अन्य लोग मारे गए है। दक्षिणी शहर खान यूनिस में, नासेर अस्पताल ने कहा कि उन्हें 16 लोगों के शव मिले हैं। अस्पताल का कहना है कि वो मंगलवार शाम को नवनिर्मित मोराग कॉरिडोर के पास सहायता सामग्री ला रहे ट्रकों का इंतजार करते समय मारे गए थे। 

कुपोषण से कितने बच्चों की हुई मौत?

शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर के अवदा अस्पताल ने कहा कि उसे चार फलस्तीनियों के शव मिले हैं। ये लोग बुधवार को गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन द्वारा संचालित सहायता वितरण स्थल के पास इजरायली गोलीबारी में मारे गए थे। इसके अलावा, क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में कुपोषण से संबंधित कारणों से एक बच्चे समेत सात फलस्तीनियों की मौत हो गई है। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से कुल 89 बच्चे कुपोषण से मर चुके हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

अफगानिस्तान में महिला गाइड सोमाया मोनिरी कर रही हैं कमाल का काम, जानें इनकी दिलचस्प कहानी

जर्मन एथलीट लॉरा डाहलमेयर की पाकिस्तान में हुई मौत, लैला चोटी पर चढ़ते समय हुआ था हादसा

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version