aus vs sa
Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम

Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे का समापन किया। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 मैचों में जीत दर्ज करते हुए वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज में 3-0 और T20I सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। अब ऑस्ट्रेलियन टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच T20I और वनडे सीरीज खेली जाएगी।

पैट कमिंस का नाम नहीं

ऑस्ट्रेलिया और मेहमान साउथ अफ्रीका के बीच T20I और वनडे सीरीज में 3-3 मुकाबले खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे का 10 अगस्त से आगाज होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने T20I और वनडे दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों ही टीमों में पैट कमिंस का नाम नहीं हैं। कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श एक बार फिर से वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे, जिसमें कैमरून ग्रीन, जेवियर बार्टलेट और लांस मॉरिस शामिल हैं। मॉरिस नवंबर में पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मैच के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा, कूपर कोनोली और आरोन हार्डी को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया हैं।

पहली बार मिला इस खिलाड़ी को ODI में मौका

मिचेल ओवेन को वेस्टइंडीज के सफल दौरे के बाद पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है। ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड दोनों की टीम में वापसी हो गई हैं। मैट शॉर्ट भी मांसपेशियों में खिंचाव से उबरकर वनडे और T20I दोनों टीमों में वापसी कर रहे हैं।

स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, इसलिए दोनों का वनडे टीम में नाम नहीं हैं। वहीं, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क होम समर की तैयारी में जुटे हैं। T20I टीम की बात की जाए तो ट्रेविस और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। फ्रेजर-मैकगर्क, हार्डी, कोनोली और जेवियर बार्टलेट को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। इस टीम की कमान भी मिचेल मार्श को सौंपी गई है। 

T20I सीरीज का शेड्यूल

10 अगस्त: पहला T20I मैच, डार्विन 


12 अगस्त: दूसरा टी20 मैच, डार्विन 

16 अगस्त: तीसरा टी20 मैच, केर्न्स 

ODI सीरीज का शेड्यूल

19 अगस्त: पहला वनडे, केर्न्स (D/N)

22 अगस्त: दूसरा वनडे, मैके (D/N)

24 अगस्त: तीसरा वनडे, मैके (D/N)

ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।

ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम: मिचेल मार्श, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।

यह भी पढ़ें:

NZ vs ZIM: कितने बजे शुरू होंगे टेस्ट मैच? भारत में ऐसे देख पाएंगे LIVE

ICC रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज की बादशाहत खत्म, इंग्लिश खिलाड़ी का नंबर-1 के सिंहासन पर कब्जा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version