
कपिल शर्मा
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की खूब चर्चा रही। लेकिन फैन्स ने कॉमेडियन राजीव ठाकुर की अनुपस्थिति पर भी ध्यान दिया। अपनी बेबाक टाइमिंग और कपिल शर्मा के साथ दोस्ती के लिए जाने जाने वाले राजीव की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए। अब कॉमेडियन ने आखिरकार इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है कि वह नए सीजन में क्यों नहीं दिखाई दिए। हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में, राजीव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में इस स्थिति पर मजाक किया, ‘इतने बड़े शो में कोई आराम नहीं करता, जाहिर है आपको निकला होगा।’ फिर उन्होंने अपनी अनुपस्थिति की असली वजह खुलकर बताई। राजीव ने कहा, ‘तारीखें मेल नहीं खा रही थीं। वे बीच-बीच में फोन कर रहे थे, लेकिन मेरे कुछ पहले से कमिटमेंट थे, और मुझे उन्हें तोड़ना पसंद नहीं है।’
शो में बची थी कम जगह
उन्होंने आगे कहा कि शो के 55 मिनट के सीमित समय में भी उनके लिए जगह कम ही बची थी। उन्होंने आगे कहा, ‘उन 55 मिनटों में कपिल, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक को अपने स्किट करने थे, साथ ही गेस्ट सेगमेंट भी था। बस जगह ही नहीं बची थी। और अगर आप किसी किरदार के साथ न्याय नहीं कर सकते, तो फिर क्या मतलब?’ लेकिन राजीव ने सिर्फ शेड्यूल की समस्याओं के बारे में ही नहीं बताया, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हास्य ने एक समय उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाया था। कॉमेडी सर्कस के दिनों को याद करते हुए, राजीव ने बाल कलाकार सलोनी दैनी के साथ काम करने का एक दिल को छू लेने वाला किस्सा सुनाया। ‘उस समय वह बहुत छोटी थी, और मुझे उसका मजाक उड़ाना ठीक नहीं लगा। इसलिए मैंने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा कि वह मेरा मजाक उड़ाए।’
खास पंचलाइन से हुआ करियर को नुकसान
एक खास पंचलाइन, मैं एक बच्चे की सैलरी पर जी रहा हूं’ ने भले ही शो में लोगों को हंसाया हो, लेकिन इसके अनपेक्षित परिणाम भी हुए। उन्होंने स्वीकार किया, ‘लोग इसे सच मानने लगे थे। वे मुझे उबाऊ या असफल समझने लगे थे। यह धारणा मेरे साथ पर्दे के पीछे भी बनी रही। लेकिन क्या कोई उबाऊ इंसान 8 सालों में एक कॉमेडी शो के 14 सीजन कर सकता है?’ राजीव का यह रहस्योद्घाटन हमें उस पतली रेखा की याद दिलाता है, जिस पर हास्य कलाकार अक्सर चरित्र और पहचान के बीच चलते हैं और यह भी कि कैसे बेहतरीन चुटकुले, मंच पर उतरते समय, कभी-कभी अपनी छाप भी छोड़ जाते हैं।