आयरलैंड में भारतीय दूतावास
Image Source : @INDIAINIRELAND
आयरलैंड में भारतीय दूतावास

India Warns Citizens in Ireland: आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें हाल ही में राजधानी डबलिन और उसके आसपास भारतीय नागरिकों पर हुए हमलों को लेकर चिंता जताई गई है। दूतावास ने सभी भारतीयों से सतर्कता बरतने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है। एडवाइजरी में कहा गया है, हाल के दिनों में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर शारीरिक हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

‘सुनसान इलाकों में जाने से बचें’

दूतावास ने बताया कि वह इस मुद्दे को लेकर आयरलैंड के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। साथ ही सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए उचित सतर्कता बरतें और विशेष रूप से देर रात सुनसान इलाकों में जाने से बचें। भारतीय दूतावास ने आपातकालीन संपर्क के लिए अपना नंबर 0899423734 और ईमेल cons.dublin@mea.gov.in भी जारी किया है। यह एडवाइजरी 19 जुलाई को डबलिन के टालेट उपनगर के पार्कहिल रोड पर एक भारतीय पर हुए बर्बर हमले के बाद आई है। आयरलैंड की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

भारतीय मूल के एंटरप्रेन्योर पर हुआ हमला

हाल ही में भारतीय मूल के एक एंटरप्रेन्योर पर आयरलैंड में हमला हुआ था। संतोष यादव आयरिश शहर लेटरकेनी में वाईएसएआर लैब और टेक्नोलॉजी गेटवे में एक सीनियर डेटा साइंटिस्ट हैं। उन्होंने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा कि उन्हें सिर, चेहरे, गर्दन, छाती, हाथ और पैरों पर लगातार पीटा गया और खून बहता हुआ फुटपाथ पर छोड़ दिया गया। लिंक्डइन पोस्ट में, संतोष यादव ने कहा कि उन पर हमला कोई अकेली हुई (आइसोलेटेड) घटना नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इस यूरोपीय देश में इस तरह के “बिना उकसावे के” टारगेट करने नस्लीय हमले आम होता जा रहे हैं। उन्होंने लिखा, “रात का खाना खाने के बाद, मैं अपने अपार्टमेंट के पास टहल रहा था जब छह किशोरों के एक समूह ने मुझ पर पीछे से हमला किया।

स्थानीय समुदाय ने की निंदा

एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय दूतावास ने कहा, ‘डबलिन में भारतीय नागरिक पर हुए हालिया हमले को लेकर दूतावास पीड़ित और उसके परिवार के संपर्क में है। उन्हें सभी जरूरी प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही दूतावास आयरलैंड के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में भी है।’ स्थानीय समुदाय ने इस नस्लीय हमले की निंदा करते हुए ‘स्टैंड अगेंस्ट रेसिज्म’ (नस्लवाद के खिलाफ एकजुटता) नाम से एक विरोध प्रदर्शन भी किया और प्रवासियों के प्रति समर्थन जताया। 

यह भी पढ़ें:

नदी पार कर रहा था पिकअप ट्रक, नीचे आ गया विशालकाय मगरमच्छ; फिर जो हुआ वो आप VIDEO में देखें

रूस ने किया कीव पर बड़ा हमला, 31 लोगों की मौत, भड़के जेलेंस्की ने कहा- ‘दुनिया चुप ना रहे’

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version