bhutan soldier madhya pradesh pachmarhi death
Image Source : PEXELS/FACEBOOK (ROYAL BHUTAN ARMY)
सांकेतिक फोटो।

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रॉयल भूटान आर्मी (RBA) के एक 27 वर्षीय एक सैनिक की मौत हो गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, भूटान के सैनिक की मौत सेना शिक्षा कोर (एईसी) प्रशिक्षण केंद्र परिसर के अंदर एक तालाब में डूबने के कारण हुई है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से।

क्या है पूरा मामला?

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भूटान की सेना का कांस्टेबल शिवांग गेल्सन बीते 7 मई को परिसर में स्थित ‘आर्मी म्यूजिक विंग’ में आए थे। वह पांच महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए यहां आए थे। यहां पर परिसर में ही तालाब में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई।

कैसे हुई भूटानी सैनिक की मौत?

पुलिस अधिकारी ने इस घटना को लेकर बताया कि “बुधवार को गेल्सन करीब ढाई बजे खाना खाने के बाद तालाब के पास गये थे। यहां वह फिसलकर उसमें डूब गये। गेल्सन को सैनिक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विदेशी होने के कारण गेल्सन का पोस्टमार्टम गांधी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। एक रिपोर्ट आरबीए और विदेश मंत्रालय को भेजी जाएगी।”

पचमढ़ी क्यों आते हैं सैनिक?

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में ‘आर्मी म्यूजिक विंग’ भारत का एकमात्र और एशिया का सबसे बड़ा मिलिट्री म्यूजिक ट्रेनिंग सेंटर है। करीब 75 साल पहले इस सेंटर की स्थापना की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस सेंटर में अफगानिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार, माली, भूटान और नेपाल सहित 14 देशों के सैनिक ट्रेनिंग लेते हैं। यहां तीन महीने से 148 सप्ताह तक के 10 संगीत पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। सूत्रों के मुताबिक, सेना के अलावा, नौसेना, वायु सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), असम राइफल्स और अन्य अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को भी यहां ट्रेनिंग दी जाती है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- भोपाल में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, कलेक्टर ने जारी किया सख्त आदेश

मछली गैंग सरगना के चाचा ने भाजपा से दिया इस्तीफा, ड्रग्स तस्करी से जुड़े हैं तार

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version