
राधिका सरथकुमार।
ऋषि कपूर ने 1973 में ‘बॉबी’ से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके बाद कई हिट फिल्में दीं। दिवंगत अभिनेता की कुछ बेहद शानदार फिल्मों में से एक की बात की जाए तो इसमें ‘नसीब अपना अपना’ का नाम जरूर लिया जाता है, जो 1986 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनकी को-एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार ने भी अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया। नसीब अपना अपना में राधिका सरथकुमार ने ऋषि कपूर की पत्नी चंदो का किरदार निभाया था। एक सांवली सूरत और टेढ़ी चोटी वाली लड़की, जिसे देखते ही ऋषि कपूर का मन खिन्न-भिन्न हो जाता है। राधिका सरथकुमार, बॉलीवुड से पहले साउथ इंडस्ट्री में भी दबदबा बना चुकी थीं। इस फिल्म को रिलीज हुए 39 साल हो चुके हैं, लेकिन अब भी लोग नसीब अपना अपना की चंदो को भुला नहीं सके हैं, जो रियल लाइफ में बेहद अलग दिखती हैं। चलिए आपको आज राधिका के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
पिता ने खुद को मारी थी गोली
राधिका सरथकुमार का जन्म जाने-माने एक्टर और राजनीतिज्ञ एमआर राधा के घर हुआ, जिन्होंने 1967 में दिग्गज एक्टर एमजी रामचंद्रन की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फिर खुद को भी गोली से शूट कर दिया। गोली लगने से दोनों बच तो गए, लेकिन एमजीआर ने अपनी आवाज खो दी और एमआर राधा सलाखों के पीछे पहुंच गए। 1977 में जब राधिका क्रिसमस के मौके पर अपने पिता से मिलने चेन्नई पहुंचीं तब उन्हें अपने पिता के बारे में सब पता चला। राधिका पहले अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देती थीं, लेकिन ये उनकी मां थीं जिन्होंने उन्हें एक्टिंग के क्षेत्र में जाने की सलाह दी।
रातोंरात बन गईं स्टार
राधिका की पहली फिल्म ‘किजहाके पोगम रेल’ थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और उनके पास फिल्मों की झड़ी लग गई। राधिका अपने करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। उन्होंने रियल लाइफ में तीन शादियां की हैं। राधिका ने 1985 में एक्टर प्रताफ पोथेन से शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया। शादी के एक साल के अंदर यानी 1986 में ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद राधिका सरथकुमार ने 1990 में रिचर्ड हार्डी से दूसरी शादी की और ये रिश्ता भी 2 साल में टूट गया। फिर राधिका ने एक्टर और राजनेता आर सरथकुमार से 2001 में शादी की।
सरथकुमार से दोस्ती, प्यार और फिर शादी की कहानी
आर सरथकुमार से शादी से कई साल पहले, राधिका, सरथकुमार और अरविंद स्वामी का एक ग्रुप हुआ करता था। ये सभी साथ घूमते थे और कारगिल युद्ध के लिए बड़े पैमाने पर पैसे जुटाने के अभियान के तहत एक ग्रुप में भी शामिल हुए। हालांकि, तब तक राधिका शादी न करने की ठान चुकी थीं। लेकिन, तभी उनकी मां ने उनकी निजी जिंदगी में दखल दिया और उन्हें सरथ से शादी करने के लिए तैयार किया, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली।
फेमस क्रिकेटर की सास हैं राधिका सरथकुमार
बता दें, राधिका सरथकुमार जाने-माने क्रिकेटर अभिमन्यु मिथुन की सास हैं। उनकी बेटी Rayanne Hardy ने अभिमन्यु मिथुन से शादी की है, जो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की तरफ से खेल चुके हैं। बेटी के अलावा राधिका के दो और बच्चे हैं, जो सरथकुमार से हैं।