Aap Ki Adalat: देश के चर्चित और लोकप्रिय टीवी शो ‘आप की अदालत’ के कटघरे में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस हैं। वे इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर सियासत से जुड़े सवालों का बेबाकी से जवाब दे रहे हैं।
एकनाथ शिंदे, अजीत पवार पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
एकनाथ शिन्दे के साथ बीजेपी के रिश्तों पर, अजित पवार और शरद पवार के साथ आने की संभावनाओं पर और महाराष्ट्र में बनते बिगड़ते राजनातिक समीकरणों पर वे विस्तार से बात कर रहे हैं। महाराष्ट्र में मराठी और हिन्दू को लेकर हो रहे विवाद पर, एकनाथ शिन्दे की नाराजगी पर, उद्धव और राज ठाकरे के पैचअप जैसे तमाम मुद्दों पर देवेंद्र फडणवीस अपनी राय रख रहे हैं।
सीएम बनने के लिए काला जादू करवाया?
क्या मुख्यमंत्री बनने के लिए देवेन्द्र फडणवीस ने काला जादू करवाया? वे इस सवाल का भी जवाब दे रहे हैं। क्या बीजेपी उद्धव को फिर साथ ले सकती है। इन सारे सवालों पर देवेन्द्र फडणवीस खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। देवेन्द्र फडणवीस राजनीतिक सवालों के अलावा अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी बता रहे हैं।
‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान
‘आप की अदालत’ में अब तक करीब 200 मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो के वीडियो को 175 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसके अलावा, टीवी पर इस शो के 1100 से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में से एक है। ‘आप की अदालत’ एकमात्र ऐसा मंच है, जहां बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।