
रवींद्र जडेजा
Ravindra Jadeja Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में 9 रन बनाने वाले जडेजा ने दूसरी पारी में 53 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा जब दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान मैदान पर एक हैरान करने वाली घटना घटी। जिसे देखने के बाद खिलाड़ी समेत फैंस भी हैरान रह गए।
फैन की टीशर्ट से परेशान हो गए थे रवींद्र जडेजा
दरअसल बैटिंग के दौरान रवींद्र जडेजा एक फैन की टी-शर्ट की वजह से परेशान हो गए थे। स्टेडियम में मैच देख रहे एक फैन ने लाल रंग की टी शर्ट पहना हुआ था, वह साइड स्क्रीन के ठीक बगल में बैठे हुआ था। इसके कारण जडेजा अपनी बैटिंग पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में उन्होंने इसको लेकर ऑन फिल्ड अंपायर से शिकायत की। बाद में अंपायर ने ग्राउंड स्टाफ के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला।
रवींद्र जडेजा की वजह से फैन को बदलनी पड़ी टीशर्ट
ग्राउंड स्टाफ ने उस फैन से पहले सीट बदलने के लिए कहा, लेकिन इसके लिए उसने मना कर दिया। ऐसे में फिर वहां मौजूद स्टाफ ने उस फैन को एक ग्रे रंग की टी शर्ट दी, जिसे फैन ने पहन लिया और उसके बाद फिर से मैच को दोबारा शुरू किया गया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
रवींद्र जडेजा ने बल्ले से मचाया तहलका
रवींद्र जडेजा की बात करें तो उनके लिए यह सीरीज अभी तक काफी अच्छी रही है। इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने बल्ले से पूरा योगदान दिया। उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 86 की औसत से 516 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां रवींद्र जडेजा तीसरे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें
28 बार 50+ स्कोर, गिल एंड कंपनी ने कर दिया गजब कारनामा, चकनाचूर हुआ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
टी-शर्ट-रेड कैप, सुनील गावस्कर ने ओवल टेस्ट मैच के बीच गिल को दिया खास तोहफा, देखें VIDEO