
शुभमन गिल और आकाश दीप
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के चलते जल्दी खत्म करने का फैसला लिया गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम को चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 374 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की टीम को अब आखिरी दिन के खेल में जहां जीत हासिल करने के लिए 35 रन और बनाने हैं तो वहीं टीम इंडिया की नजरें 4 विकेट हासिल करने पर होगी। इसके अलावा चौथे दिन के खेल में काफी रोमांच भी देखने को मिला जिसमें भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और आकाश दीप के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कप्तान गिल ने आकाश दीप से पूछा इंजेक्शन लिया
ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया के गेंदबाज जो रूट और हैरी ब्रूक के आगे काफी बेबस दिखाई दिए, जिसमें दोनों ही बल्लेबाज शतकीय पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। हैरी ब्रूक जो काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने आकाश दीप के खिलाफ एक गेंद जो जब हिट किया तो वह सीधे आकाश दीप के पैर पर जाकर लगी जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए। कप्तान गिल ने थोड़ी देर बाद आकाश दीप से उनके दर्द के बारे में पूछा जिसमें स्टंप माइक पर उनकी बात रिकॉर्ड हो गई। गिल ने आकाश से पूछा कि उन्होंने इंजेक्शन लिया क्या।
चौथे दिन लय में नहीं दिखे आकाश दीप
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में सभी को भारतीय तेज गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन तीनों ही बॉलर उस लय में दिखाई नहीं दिए। आकाश दीप इस पारी में अब तक सिर्फ एक विकेट ही अपने नाम करने में कामयाब हो सके हैं, जिसमें उन्होंने हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया था। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा अपनी गेंदबाजी में अब तक 100 से ज्यादा रन लुटा चुके हैं और तीन विकेट हासिल किए हैं, जबकि मोहम्मद सिराज 2 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
ये भी पढ़ें
हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ इतनी गेंदों में ही जड़ा शतक, रोहित और गिल के बराबर पहुंचे
ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचा भारत, एक ही टेस्ट सीरीज में ठोक डाले इतने शतक