
प्रयागराज जिलें में सभी स्कूल 7 तारीख तक बंद रहेंगे (प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिलें में सभी स्कूल 7 तारीख तक बंद रहेंगे। यह फैसला प्रयागराज में भारी वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लिया गया। इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है, ” जनपद प्रयागराज में भारी वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय, प्रयागराज के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद प्रयागराज में प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 तक संचालित समस्त बोर्ड (बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सी०बी०एस०ई० बोर्ड, आई०सी०एस०ई० बोर्ड, संस्कृत बोर्ड एवं अन्य बोर्ड) के सभी विद्यालय दिनांक 05.08.2025 से दिनांक 07.08.2025 तक बन्द रहेंगे।”
“अतः समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।”
आधिकारिक आदेश
यूपी में मानसून सक्रिय है जिसकी वजह से कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रयागराज जिले के कई इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं तो वहीं वाराणसी समेत कई शहरों में नदियां उफान पर है। सोमवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के करीब 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 31 अन्य जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है और 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में
उत्तर प्रदेश के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिसमें प्रयागराज से बलिया तक गंगा के किनारे बसे इलाके ज्यादा प्रभावित हैं। वहीं, मिर्जापुर से बलिया तक गंगा उफान पर है। बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों को अलर्ट किया गया है। बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम योगी ने 11 मंत्रियों की टीम गठित की है और ये मंत्री अपने-अपने इलाकों में जाकर राहत बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।