दो सांडों की लड़ाई में फंसी लड़की
Image Source : INSTAGRAM/@IAMANKIT.____
दो सांडों की लड़ाई में फंसी लड़की

सांडों की लड़ाई के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आए दिन सांड सड़कों पर या फिर सार्वजनिक जगहों पर उत्पात मचाते दिख जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो सांड सड़क पर आपस में लड़ रहे हैं। इन सांडों की लड़ाई कुछ ऐसी चली कि इनके युद्ध में एक स्कूटी सवार लड़की पिस गई।

छत्तीसगढ़ के रायपुर का बताया जा रहा यह वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर की समता कॉलोनी का बताया जा रहा है। वीडियो में दो सांडों की WWE स्टाइल की लड़ाई देखने को मिल रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सांड अपने-अपने सींगों की ताकत दिखाते नजर आ रहे हैं। सड़क के बीचों-बीच एक-दूसरे से मल्लयुद्ध कर रहे हैं। सांडों के सींगों की ठन-ठन, उड़ती हुई धूल और आसपास का माहौल ऐसा कि मानो कोई ग्लैडिएटर फाइट चल रही हो। दोनों सांड एक-दूसरे को पटखनी देने को बेताब हैं।

स्कूटी वाली दीदी की एंट्री और “टर्निंग पॉइंट”

इसी बीच सीन में एक स्कूटी वाली महिला की एंट्री होती है, जो अपनी गाड़ी पर मजे से चली आ रही थी। अब दीदी ने सांडों की यह रेसलमेनिया देखी और सोचा, “यार, ये तो खतरनाक सीन है, बेहतर है स्कूटी मोड़ लूं!” लेकिन जैसे ही दीदी ने अपनी स्कूटी मोड़नी चाही, वैसे ही उनकी टाइमिंग थोड़ी गड़बड़ हो गई। दीदी अभी स्कूटी घुमा ही रही थीं कि पीछे से एक सांड ने दूसरे सांड को ऐसा धक्का मारा कि वो लड़खड़ाता हुआ सीधे दीदी की तरफ जा गिरा, जिसके बाद दीदी स्कूटी समेत सड़क पर गिर गईं।

अंकल फुल स्पीड में स्कूटी लेकर भागे

अब इस सीन में एक और किरदार था, और वो थे एक अंकल जी, जो स्कूटी पर दीदी के ठीक आगे थे। अंकल ने ऐसे टाइमिंग से स्कूटी मोड़ी कि मानो उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत लिया हो। बिना पलटे, बिना रुके, अंकल जी फर्राटे से निकल लिए। लेकिन दीदी ने हार नहीं मानी। सड़क पर गिरने के बाद भी वो तुरंत उठीं, अपनी चोटें चेक कीं, और स्कूटी उठाकर वहां से निकल लीं।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

सांडों के इस संग्राम वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @iamankit.____ नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक 74 लाख व्यूज, 2.8 लाख लाइक्स, और 4,500 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो को देखकर हंस भी रहे हैं और डर भी रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अंकल ने तो मौके की नजाकत भांपकर फुल स्पीड में स्कूटी भगा दी!” वहीं, दूसरा यूजर गंभीर होकर बोला, “ये मजाक की बात नहीं, अगर दीदी का सिर जमीन पर लग जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।”

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

कोर्ट मैरिज कर घर पहुंचा बेटा, पापा ने मार-मारकर बना दिया भूत, दुल्हन के सामने ही बेटे पर बरसा दिए चप्पल

झिंगुर सा दिखने वाले लड़के को देख मजाक उड़ा रहे थे लोग, अगले ही पल जब साथ में दिखी खूबसूरत हसीना तो लगा जोर का झटका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version