
धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल के साथ प्रेरणा गिल।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर जितने एक्टिव रहते हैं, उतना ही एक्टिव उनका परिवार भी रहता है। धर्मेंद्र अक्सर अपने फैंस से अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करते रहते हैं। इन दिनों वह कभी अपनी फैमिली फोटोज की झलकियां दिखाते हैं तो कभी अपने दिल विचार साझा करते हैं। वो अक्सर अपने फार्म हाउस, अपने वर्क आउट और अपने गुजरे दिनों की झलकियां साझा करते हैं। एक्टर को दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल भी उनके इन पोस्ट पर रिएक्ट करते रहते हैं। पूरा देओल परिवार एक-दूसरे जुड़ा हुआ है। धर्मेंद्र के पोते भी उनके काफी क्लोज हैं और सोशल मीडिया पर मौजूदगी रखते हैं, लेकिन एक्टर की दोनों बेटियां फिल्मी दुनिया के साथ ही सोशल मीडिया से भी दूर रहती हैं। आज हम आपको एक्टर की नातिन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं। लाइमलाइट और ग्लैमर की
लाइमलाइट से दूर, मगर टैलेंट से भरपूर
हम बात कर रहे हैं धर्मेंद्र की नाति और सनी देओल-बॉबी देओल की भांजी प्रेरणा गिल की। प्रेरणा बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहती हैं, बिल्कुल अपनी मां विजेता गिल की तरह, जो धर्मेंद्र की दूसरी बेटी हैं। हालांकि फिल्मों से दूरी के बावजूद प्रेरणा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह एक फेमस लेखिका और एडिटर हैं। अब तक वह चार किताबें लिख चुकी हैं। उनकी पहली किताब साल 2015 में प्रकाशित हुई थी और हाल ही में जनवरी 2025 में उनकी कविता संग्रह मीनवाइल रिलीज हुई है। जहां पूरा देओल परिवार फिल्मों और कला के क्षेत्र में नाम कमा रहा है, वहीं प्रेरणा ने अपने लिए अलग राह चुनी और इसमें सफलता भी हासिल की।
प्रेरणा गिल।
देओल परिवार से गहरा रिश्ता
प्रेरणा का अपने मामा सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल से बेहद करीबी रिश्ता है। वह अपने कजिन करण देओल के भी बहुत करीब हैं। सोशल मीडिया पर वह परिवार के साथ अपनी तस्वीरें और खास लम्हे साझा करती रहती हैं, जिनसे पता चलता है कि उनका देओल खानदान से कितना गहरा जुड़ाव है। सनी और बॉबी देओल भी उनकी किताबों को प्रमोट करते नजर आ चुके हैं। तस्वीरों को देखकर कोई भी यही कहेगा कि वो अपने मामा सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल की लाडली हैं।
यहां देखें तस्वीर
प्रेरणा की निजी जिंदगी
प्रेरणा गिल की लव लाइफ पर नजर डालें तो वो सिंगल नहीं हैं। उनकी शादी साल 2017 में हो चुकी है। उन्होंने दिल्ली के मशहूर वकील पुलकित देवड़ा से शादी की। वह दिल्ली में ही अपने पति के साथ रहती हैं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें भी शेयर करती हैं। प्रेरणा अपने माता-पिता और नानी के साथ भी काफी वक्त बिताती हैं और उनके साथ हैंगआउट करती हैं। करण देओल की शादी के फंक्शन्स में भी वो फैमिली के साथ नजर आई थीं। अपनी सादगी और शालीनता से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था। प्रेरणा गिल उन चंद स्टार किड्स में से हैं जिन्होंने चकाचौंध से दूर रहकर अपने लिए एक रचनात्मक और बौद्धिक पहचान बनाई है