सारा तेंदुलकर
Image Source : SARATENDULKAR/INSTAGRAM
सारा तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलियाई सरकार अपने देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान शुरू करने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के इस अभियान के साथ सारा तेंदुलकर का नाम जुड़ चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अपने इस नए टूरिज्म कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के लिए ये एक गुड न्यूज है क्योंकि सारा कई बार ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए जा चुकी हैं। आइए इस कैंपेन के बारे में पूरी जानकारी हासिल करते हैं।

13 करोड़ डॉलर का प्रोजेक्ट

इस टूरिज्म कैंपेन का बजट 13 करोड़ डॉलर है यानी इस कैंपेन में कुल 1137 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। क्या आप इस प्रोजेक्ट के लक्ष्य के बारे में जानते हैं। आपको बता दें कि इस अभियान का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को ऑस्ट्रेलिया में छुट्टी बिताने के लिए मोटिवेट करना है। ऑस्ट्रेलिया का ये कैंपेन दुनिया के कई बड़े देशों में अपने पैर पसारने वाला है।

गौर करने वाली बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का ये टूरिज्म अभियान न केवल भारत में बल्कि अमेरिका, जापान, यूके और चीन जैसे बड़े देशों में भी होगा। इस कैंपेन के तहत हर देश से एक पॉपुलर चेहरे को अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। 13 करोड़ डॉलर के इस टूरिज्म कैंपेन की शुरुआत 7 अगस्त से होने वाली है। 

एक्सपीरिएंस शेयर करेंगी सारा तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया के टूरिज्म कैंपेन के तहत सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में बिताए गए अपने एक्सपीरिएंस को लोगों के साथ शेयर करेंगी। आपको बता दें कि इस नए अभियान में भारत में सारा तेंदुलकर, अमेरिका में रॉबर्ट इरविन, ब्रिटेन में निगेला लॉसन, चीन में योश यू और जापान में अबारेरु-कुन शामिल हैं।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version