Hina Khan
Image Source : INSTAGRAM/@REALHINAKHAN
रॉकी और हिना खान

हिना खान ने 4 जून, 2025 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। टेलीविजन सुपरस्टार ने यह खुशखबरी अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दी थी। एक्ट्रेस शादी के बाद से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। हिना और रॉकी साथ में अब ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं जहां दोनों के बीच प्यारी नोकझोंक देखने को मिल रही है, लेकिन कपल का एक इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिना खान को रोता हुए देख रॉकी उन्हें हंसाते दिखाई दे रहे हैं।

हिना खान शूटिंग सेट पर क्यों रो पड़ीं?

कैंसर से जूझ रही हिना खान ने इस वीडियो में अपने पति के बारे में भी बात की है। सोशल मीडिया पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस हिना खान ने इस वीडियो में इमोशनल होते हुए अपने पति की तारीफ की है। टीवी एक्ट्रेस ने कहा, ‘रॉकी मेरे लिए बहुत बहुत बहुत करता है..  आप जब बहुत इमोशनल जर्नी से गुजर रहे होते हो तो बहुत मुश्किल होता है एक पार्टनर के लिए मैरी अ वूमन उसकी सभी खामियों के साथ।’ इसके बाद हिना खान के पति ने उन्हें हंसाने के लिए एक दिल को छू लेने वाली बात कही और सोनाली बेंद्रे उनकी तारीफ करते दिखाई दीं।

कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस पर पति ने लुटाया प्यार

रॉकी ने सभी के सामने कहा कि वह हिना खान से 10 बार शादी कर सकते हैं। एक्ट्रेस  को रोता देख उन्होंने कहा, ‘अगर खामियां ऐसी दिखती है तो मैं उसे 10 बार शादी करने के लिए तैयार हूं। मुझे फिर कोई फर्क नहीं पड़ता है’ यह सुन हिना हंस पड़ी और उन पर प्यार लुटाने लगीं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ-साथ बाकी लोग भी इस दौरान भावुक होते दिखाई दिए। ये वीडियो पोस्ट करते हुए कलर्स टीवी चैनल ने लिखा, ‘रॉकी और हिना जैसा प्यार हम भी अपने जीवन में पाना चाहते हैं! देखिए #PatiPatniAurPnga – जोड़ियों का रियलिटी चेक, हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे, Colors और jiohotstar पर।’

सेलिब्रिटी जोड़ियों का टीवी पर होगा धमाका

‘पति पत्नी और पंगा’ ने हिट शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ को रिप्लेस किया है। सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी इसे होस्ट कर रहे हैं। वहीं, ‘पति पत्नी और पंगा’ में अविका-मिलिंद, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक, सुदेश लेहरी-ममता लेहरी, स्वरा-फहद, हिना खान-रॉकी जयसवाल और गीता फोगट-पवन के साथ नजर आएंगे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version