gda, ghaziabad development authority, shahberi, shahberi village, shahberi flyover, greater noida, g

Photo:FREEPIK ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार बढ़ती जा रही है जाम की समस्या

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने शाहबेरी फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के लिए रैंप बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जीडीए की मंजूरी मिलने के बाद गाजियाबाद की जमीन पर शाहबेरी फ्लाईओवर का 200 मीटर लंबा रैंप बनाया जाएगा। इस रैंप के बन जाने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों लोगों को काफी राहत मिलेगी और भयानक जाम से छुटकारा मिलेगा। जीडीए की मंजूरी मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रैंप के लिए डीपीआर बनवाने का काम भी शुरू कर दिया है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की एनओसी न मिलने के कारण अटका हुआ था काम

अब इस प्रोजेक्ट के अगले पड़ाव के लिए जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी कर दिया जाएगा। अथॉरिटी ने बजट और निर्माण एजेंसी के चुनाव के लिए सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिए हैं। बताते चलें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से एनओसी न मिलने के कारण शाहबेरी फ्लाईओवर के लिए इस महत्वपूर्ण रैंप का काम अटका हुआ था। दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जैसे-जैसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे क्षेत्र में गाड़ियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार बढ़ती जा रही है जाम की समस्या

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बीच में होने की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से व्यस्त समय में यहां कई घंटों तक भीषण जाम लग जाता है। इस जाम को खत्म करने के लिए ही ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में गाजियाबाद को जोड़ने वाले 2 किमी लंबे और 7.5 मीटर चौड़े फ्लाईओवर को बनाया जाना है। पुराने प्लान के मुताबिक, इस फ्लाईओवर को डायरेक्ट एनएच 24 से जोड़ना था, जिसके लिए जीडीए तैयार नहीं हुआ। बाद में इसे 200 मीटर लंबे रैंप के जरिए गाजियाबाद से जोड़ने के लिए मंजूरी मांगी गई थी।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version