zeenat aman- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@THEZEENATAMAN
जीनत अमान

बारिश और सिनेमा का एक गहरा नाता है। फिल्मों में बारिश का मतलब रोमांस होता है जो लोगों को उनके प्यार की याद दिलाता है। आज हम बारिश और बॉलीवुड में आपको फिल्मी दुनिया से जुड़ा एक और किस्सा बताने वाले हैं। दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अपने शूटिंग के दिनों को यादें करते हुए पोस्ट शेयर किया और अनसुनी कहानी बताई। उन्होंने खास तौर पर 1974 में आई अपनी फिल्म ‘अजनबी’ के गाने ‘भीगी भीगी रातों में’ के सेट पर बिताए समय के बारे में खास अपडेट दी है। अमान ने इस गाने का वीडियो शेयर किया और खुलासा किया कि गीले कपड़ों में उनके लिए रोमांटिक गाना शूट करना कितना मुश्किल था।

राजेश खन्ना की हीरोइन बन हुईं हिट

जीनत अमान ने अपने नोट की शुरुआत राजेश खन्ना के साथ अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के बारे में की जो उस वक्त की उन सुपरहिट फिल्मों में से एक थी, जिसके गाने भी हिट साबित हुए थे। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘राजेश खन्ना उस समय की एक अद्भुत शख्सियत थे… उन्होंने देश की महिलाओं को अपना दीवाना बना दिया था और हिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी, मुझे आज भी वो दिन याद है जब मैं उनके साथ अपनी पहली फिल्म की शूटिंग करने जा रही थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उनका शानदार स्टारडम हैरान करने वाला था, लेकिन मैं भी तैयार थी कि ये मेरे चेहरे पर भी वहीं खुशी दिखे जो उनके चेहरे पर दिख रही थी। इसलिए मैंने वही किया जो कोई भी अच्छी कॉन्वेंट लड़की करती… मैंने अपनी स्क्रिप्ट पर पूरा ध्यान दिया और खूब मेहनत की।’

बारिश में शूट करने में एक्ट्रेस के छूट गए थे पसीने

जीनत ने शूटिंग के अपने पहले दिन को याद किया और बताया, ‘शूटिंग के पहले दिन उन्होंने और मैंने एक ही टेक में अपना सीन पूरा कर लिया। मैंने अपना संयम बनाए रखा और जैसे ही मैं ग्रीन रूम में वापस आई मैं नाचने लगी और इस पल का जश्न बनाने लगी। इसके बाद अमान ने बताया कि उन्होंने ‘अजनबी’ के फेमस ट्रैक ‘भीगी भीगी रातों में’ को कैसे शूट किया। उन्होंने कहा, ‘यह एक सेंशुअस और बहुत ही रोमांटिक सॉन्ग था जो हिंदी सिनेमा में बनाए जाने वाले प्रेम गीत को परिभाषित करता है और इमोशन से भरे शब्दों से दिल को छू लेता है। वह गीले कपड़े – मानसून रोमांस का ऐसा प्रतीक है जो भूल नहीं सकते हैं, लेकिन पहनने में बहुत तकलीफदेह थे और बारिश करने वाले स्प्रिंकलर पूरे दिन रुक-रुक कर आते रहे… मुझे याद है कि मैं टेक के बीच में गर्म रहने के लिए कई कटिंग चाय पीती थी और अपने स्टेप्स भी दिमाग में याद करती रहती थी। मैं कहूंगी कि यह किसी तरह का क्लासिक है, बारिश में भीगा हुआ एक रोमांटिक गाना जो आज भी लोगों को पसंद आता है। आपका पसंदीदा मानसून गीत कौन सा है? चुनने के लिए बहुत सारे गाने हैं, लेकिन ये कुछ अलग है।’

जीनत अमान आखिरी बार इस सीरीज में दिखीं

जीनत अमान 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। वह हाल ही में मनीष मल्होत्रा ​​के प्रोडक्शन ‘वेंचर बन टिक्की’ और नेटफ्लिक्स की ‘द रॉयल्स’ में दिखाई दी थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version