
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और फिलहाल इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हाल के दिनों रूस की ओर से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा कर सनसनी मचा दी है। जेलेंस्की ने रहा है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की तरफ से पाकिस्तानी सैनिक लड़ रहे हैं।
क्या बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति?
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने यूक्रेन की सेना की 17वीं मोटराइज्ड इन्फैंट्री बटालियन के जवानों से मुलाकात की है। यहां पर उनकी बातचीत Vovchansk इलाके के हालात पर हुई। उन्होंने कहा कि वो युद्ध के मोर्चे पर तैनात कमांडरों से मिले। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा ‘हमारे सैनिक रिपोर्ट कर रहे हैं कि चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों से भाड़े के सैनिक युद्ध में भाग ले रहे हैं। हम इसका जवाब देंगे।’
पकड़े गए थे चीन के नागरिक
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस तरह का दावा किया है। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि यूक्रेन ने दो चीनी नागरिकों को रूस की तरफ से लड़ते हुए पकड़ा है। जेलेंस्की ने बताया था कि पकड़े गए चीनी नागरिक हिरासत में हैं।
रूस और यूक्रेन में बनी सहमति
जंग के बीच हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि जुलाई में इस्तांबुल में हुई वार्ता के बाद यूक्रेन और रूस 1,200 कैदियों की अदला-बदली करने पर सहमत हुए है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘1,200 कैदियों की अदला-बदली करने के संबंध में एक समझौता हुआ है।’’ जेलेंस्की ने कहा था कि जिन लोगों अदला-बदली की जानी है उनकी सूची तैयार की जा रही है जिससे हमारे आम नागरिक वापस आ सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
भारतीय सेना ने ट्रंप को दिखाया आईना, याद दिलाई 54 साल पुरानी अमेरिका-पाकिस्तान की हथियार डील
‘ड्रैगन’ की पूंछ पकड़ कर स्पेस में जाएगा पाकिस्तान! जानें क्या है दोनों देशों का प्लान