Shubman Gill & Mohammed Siraj
Image Source : GETTY
शुभमन गिल & मोहम्मद सिराज

ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से मात दी। भारत की इस जीत के साथ ही पांच मैचों की ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। ओवल टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में नया इतिहास रच दिया है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने पहली बार विदेश में किसी टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता है। इसके साथ ही उन्होंने 93 साल से चले आ रहे इस सूखे को भी खत्म किया है।

विदेश में टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में कुछ ऐसा था टीम इंडिया का रिकॉर्ड

ओवल टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने विदेश में टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला कुल 16 बार खेला था। जिसमें से उन्हें 6 में हार मिली थी और 10 मैच वो ड्रॉ करवाने में कामयाब रहे थे। लेकिन अब पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने विदेश में किसी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पांचवां मैच जीता हो। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह ओवल टेस्ट मैच में जीत और भी ज्यादा खास हो गई है।

विदेश में पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन

  • कुल मैच- 17
  • जीत:1
  • हार:6
  • ड्रॉ: 10

जो रूट और हैरी ब्रूक ने दूसरी पारी में लगाया शतक

ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो वहां भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का टारगेट रखा था। जवाब में इंग्लैंड एक वक्त इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। दूसरी पारी में जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच हुई 195 रनों की पार्टनरशिप ने इंग्लैंड के लिए जीत लगभग पक्की कर दी थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करके मैच में वापसी की। दूसरी पारी में रूट 105 और ब्रूक 111 रन बनाकर आउट हुए।

आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को इस मैच जीतने के लिए 35 रन और भारत को चार विकेट की जरूरत थी। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने आखिरी दिन के पहले सेशन में शानदार गेंदबाजी करते हुए सभी 4 विकेट लेकर भारत को एक रोमांचक दिलाई। सिराज ने इस मैच में 9 और कृष्णा ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें

ओवल टेस्ट मैच जीतने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन आया सामने, इन दो प्लेयर्स का किया जिक्र

क्या अंपायर से हुई बड़ी गलती? कम हो सकता था इंग्लैंड की हार का अंतर; समझें पूरा माजरा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version