pankaj tripathi
Image Source : INSTAGRAM/@PANKAJTRIPATHI
पंकज त्रिपाठी।

पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक पर पंकज त्रिपाठी ने खुद को साबित किया है और यही वजह है कि आम लोगों से लेकर खास तक, वह सभी के फेवरेट बन चुके हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी खुलासा किया है कि वह पंकज त्रिपाठी की बहुत बड़ी फैन हैं। राजनीति जगत में अपने तेज-तर्रार अंदाज के लिए मशहूर महुआ मोइत्रा को पंकज त्रिपाठी इतने पसंद हैं कि उन्होंने उन्हें अपना क्रश तक बता दिया है।

पंकज त्रिपाठी की फैन हैं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने हाल ही में इंडिया टुडे/आजतक के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड को लेकर अपना प्यार जाहिर किया। महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड से बहुत लगाव है और खासतौर पर उन्हें पंकज त्रिपाठी बहुत पसंद हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह बहुत बार पंकज त्रिपाठी से मिलने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन नहीं मिल सकीं। इसी के साथ महुआ ने पंकज त्रिपाठी की तारीफ करते हुए अपना क्रश भी बताया है।

महुआ की पसंदीदा फिल्म

महुआ मोइत्रा ने बॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बात करते हुए कहा- ‘मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की सीरीज देखी है और मैं ये बार-बार देख सकती हूं। मुझे विक्की डोनर फिल्म भी बहुत अच्छी लगी और एक्टर्स की बात करूं तो मुझे पंकज त्रिपाठी बहुत ज्यादा पसंद हैं। मैंने मिर्जापुर वेब सीरीज पूरी देखी है। उन्हें देखकर लगता है कि वह बॉलीवुड के सबसे कूल एक्टर्स में से हैं। मिर्जापुर वेब सीरीज में भी वह मुझे बहुत पसंद आए और गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी बहुत अच्छे लगे थे। मुझे उनके हर तरह के रोल पसंद हैं, फिर चाहे वो पॉजिटिव हो या निगेटिव, लेकिन बुरे किरदार बहुत पसंद हैं।’

Image Source : INSTAGRAM/@MAHUAMOITRAOFFICIAL

महुआ मोइत्रा।

पंकज त्रिपाठी से मिलना चाहती हैं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने आगे बताया कि वह पंकज त्रिपाठी से मिलने की बहुत कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन अब तक ठीक से नहीं मिल सकीं। उनसे मिलने के लिए मैं सारी कोशिशें कर चुकी हूं। महुआ एक्टर और पॉलिटीशियन रवि किशन से भी मिलकर पंकज त्रिपाठी से मुलाकात करवाने को कह चुकी हैं। रवि किशन ने सामने ही पंकज त्रिपाठी को फोन किया, लेकिन उनकी आवाज सुनते ही महुआ इतनी शरमा गईं कि ठीक से बात ही नहीं कर सकीं।

पकंज त्रिपाठी को लिख चुकी हैं खत

महुआ मोइत्रा ने खुलासा किया कि वह पंकज त्रिपाठी को खत भी लिख चुकी हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा- ‘मैंने पंकज त्रिपाठी को एक खत भी लिखा था, जिसमें मैंने उन्हें कॉफी पर मिलने की बात कही थी और उन्हें बताया कि मैं उनकी कितनी बड़ी फैन हूं। मैंने नोट में लिखा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आपके साथ कॉफी पर चलना चाहती हूं, लेकिन वो अलिबाग में रहते हैं और किसी से नहीं मिलते।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version