
पतंग पकड़ने के चक्कर में लड़का गोबर से भरे नाले में गिर गया।
नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक दुखद हादसे में 5 साल के एक मासूम से बच्चे की मौत हो गई। बच्चा पतंग पकड़ने के चक्कर में गाय के गोबर से भरे खुले नाले में गिर गया और दम घुटने से उसकी जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा रविवार दोपहर को द्वारका के नजफगढ़ थाना क्षेत्र के पास प्रेम विहार इलाके में हुआ। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा अपने परिवार के साथ बिहार के समस्तीपुर से दिल्ली रक्षा बंधन मनाने आया था।
नाले के ऊपर गोबर की सख्त परत जमी हुई थी
पुलिस ने बताया कि बच्चा अपने मामा के घर आया था और रक्षा बंधन का त्योहार मनाने के बाद परिवार के साथ वापस जाने वाला था। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर को बच्चे की नजर एक कटी हुई पतंग पर पड़ी। वह पतंग को पकड़ने के लिए दौड़ा और अनजाने में एक खुले नाले पर चढ़ गया। पुलिस ने बताया कि नाले के ऊपर गोबर की सख्त परत जमी हुई थी, जिसे बच्चे ने शायद ठोस जमीन समझ लिया। जैसे ही वह उस पर चढ़ा, गोबर की सख्त परत टूट गई और बच्चा नाले में डूब गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाले में भरा गाय का गोबर इतना गाढ़ा था कि बच्चे का दम घुट गया।
2 लोग नाले में कूदे और बच्चे को बाहर निकाला
बच्चे को नाले में जाते देख परिवार के लोग चीखने-चिल्लाने लगे। परिजनों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर 2 स्थानीय लोग नाले में कूदे और बच्चे को बाहर निकाला। उसे फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव परिवार को सौंप दिया गया। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि जब उनका बेटा नाले में डूब रहा था, तब कई लोग वहां खड़े तमाशा देख रहे थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।