sachin tendulkar- India TV Hindi
Image Source : GETTY
सचिन तेंदुलकर और शुभमन गिल

भारतीय टीम ने शुभमन गिल कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और पांचवां टेस्ट मैच 6 रनों से जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। गिल ने बल्ले से भी बेहतरीन खेल दिखाया और वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से कुल 754 रन निकले, जिसमें चार शतक भी शामिल रहे। अब सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की है।

सचिन ने शुभमन गिल के लिए खोला दिल

सचिन तेंदुलकर ने रेडिट पर सिलसिलेवार वीडियो में कहा कि शुभमन गिल ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। वह ठहरा हुआ, व्यवस्थित और शांतचित्त दिखा। अच्छी बल्लेबाजी के लिए सोच में सही प्लान होना जरूरी है। उसकी सोच में निरंतरता थी जो उसके फुटवर्क में नजर आई। वह काफी फोकस से बल्लेबाजी कर रहा था। सबसे अहम बात यह थी कि उसने अच्छी गेंदों का सम्मान किया। तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि अविश्वसनीय, शानदार। मुझे उसका रवैया पसंद आया। वह पांच विकेट ले या एक भी नहीं, उसकी भाव भंगिमा समान रहती है।

गिल को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

कप्तान बनते ही शुभमन गिल के प्रदर्शन में खूब निखार आया और सीरीज में अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही भारतीय टीम 336 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही। 700 से ज्यादा रन बनाने की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ 754 रन बनाते ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने। एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में वह सर डॉन ब्रैडमेन (810) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में इस बॉलर ने 4 विकेट लेकर पलटा मैच का रुख, RCB के लिए भी दिखा चुका जलवा

इन 3 प्लेयर्स ने इंग्लैंड दौरे पर मचाया धमाल, एशिया कप 2025 के लिए भी मिल सकती है जगह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version