superstar Shanavas passes away
Image Source : INSTAGRAM/@ PRASAD.ANTONY.16
प्रेम नजीर के बेटे का निधन

मलयालम फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। साउथ सुपरस्टार प्रेम नजीर के बेटे मलयालम अभिनेता शानवास का सोमवार देर रात राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे वक्त से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके कुछ घंटों बाद ही दम तोड़ दिया और अस्पताल में अंतिम सांस ली। अभिनेता आकाशवाणी के पास वझुथाकौड स्थित एक फ्लैट में रह रहे थे। उन्होंने 04 अगस्त, 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया।

सुपरस्टार के बेटे ने इंडस्ट्री में चार दशक तक किया राज

भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार प्रेम नजीर के बेटे, जाने-माने अभिनेता शानवास कई साल से किडनी और दिल से संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। दुर्भाग्यवश, इलाज दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। शानवास ने 1981 में बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित ‘प्रेमगीतंगल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उस समय वह चेन्नई के न्यू कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में एमए कर रहे थे। समय के साथ शानवास ने अपनी अलग पहचान बनाई और मलयालम, तमिल में 96 फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें उन्होंने चार दशक से अधिक के करियर में रोमांटिक किरदार से लेकर खूंखार विलेन तक की भूमिकाएं निभाईं।

शानवास का सुपरहिट फिल्मी करियर

शानवास ने 1981 में बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित ‘प्रेमगीतंगल’ से अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा मलयालम और 40 से अधिक तमिल फिल्मों में काम किया। वह न सिर्फ रोमांटिक भूमिकाएं बल्कि दमदार खलनायक के किरदार भी निभा चुके हैं। उनकी हिट फिल्मों में ‘मौन रागम’, ‘चित्रम’, ‘नीलागिरी’, ‘चाइना टाउन’ (2011), ‘जन गण मन’ (2022), ‘माइलंजी’, ‘मणिथली’, ‘गानम’, ‘आझी’, ‘महाराजवु’, ‘हिमाम’ और ‘कोरिथारिचा नाल’ शामिल हैं। उन्होंने अभिनय से दो दशकों से ज्यादा का ब्रेक लिया था और आखिरकार 2011 में मोहनलाल के साथ ‘चाइना टाउन’ से वापसी की। इतना ही नहीं शानवास ने अपने पिता प्रेम नजीर के साथ ‘इवान ओरु सिम्हम’ से शुरुआत करते हुए सात फिल्मों में काम किया। उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया है।

शानवास का फिल्मी परिवार से था गहरा नाता

शानवास का जन्म तिरुवनंतपुरम में साउथ सुपरस्टार प्रेम नजीर और हबीबा बीवी के घर हुआ था। वह चार भाई-बहनों में से एक थे और उनकी शादी आयशा बीवी से हुई थी। उनके दो बेटे थे, शमीर खान (मलेशिया में एक व्लॉगर/मैनेजर) और अजित खान जो ऑस्ट्रेलिया में काम करते हैं।

शानवास की आखिरी फिल्म

शानवास आखिरी बार स्क्रीन पर 2022 की फिल्म ‘जन गण मन’ में नजर आए थे। यह पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत एक थ्रिलर फिल्म थी। यह डिजो जोस एंटनी द्वारा निर्देशित थी। फिल्मों के अलावा, उन्होंने ‘शंखमुखम’, ‘वेलुथा कथरीना’, ‘कदमतथु कथानार’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसे कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version