
छांगुर बाबा का सहयोगी नवीन रोहरा
छांगुर गैंग के महत्वपूर्ण सदस्य नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन की रिमांड ED को मिल गई है। ED ने सोमवार शाम को उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। नवीन का संबंध यूएई और शारजाह से है। नवीन छांगुर बाबा की मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन का पति है। दावा किया जा रहा है कि छांगुर के नेटवर्क और उसकी संपत्ति के बारे में सबसे बड़ा राजदार नवीन ही है। इस पूरे मामले में उसे बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। छांगुर से ED पहले ही पूछताछ ED कर चुकी है। सोमवार को ईडी ने नवीन से अवैध धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियों को लेकर कई सवाल किए।
ED ने उससे जो सवाल जवाब किये हैं, वो कुछ इस तरह से हैं-
सवाल 1- तुमने धर्म परिवर्तन क्यों किया क्या तुम्हें इसके लिए पैसे मिले थे?
जवाब- मैंने धर्म परिवर्तन करके नेक काम किया है इसके लिए मुझे पैसे की जरूरत नहीं।
सवाल 2- तुम्हारी पत्नी नीतू नसरीन ने भी धर्म परिवर्तन किया। क्या तुमने ही उसको धर्म परिवर्तन कराया था?
जवाब- नहीं आका (छांगुर) ने नसरीन को भी खुदा के रास्ते पर लाया है।
सवाल 3- तुमने अपना धर्म परिवर्तन करने के बाद भी दस्तावेजों पर नाम क्यों नहीं बदला था?
जवाब- इस पर नवीन चुप रहा।
सवाल 4- तुम्हारे पासपोर्ट पर पढ़ाई सातवीं पास तुमने लिखवाई है जबकि तुम बहुत पढ़े लिखे हो?
जवाब- नहीं मैं 7वीं के बाद स्कूल नहीं गया। जो तालीम ली वो बाहरी लोगों से ली।
सवाल 5- झूठ मत बोलो हमें पता है कि तुम्हारे पासपोर्ट का नंबर- 23672063 है जो 30.07.2026 तक है और इस पासपोर्ट पर वर्ष 2016-2020 के बीच 19 बार यूएई की यात्रा की गई है। वहां क्या करने गए थे तुम?
जवाब- मैं आका (छांगुर) के काम के सिलसिले में UAE जाता था।
सवाल 6- तुम दोनों पति पत्नी होने के बावजूद केवल एक बार एक साथ 08.04.2017 को यूएई की यात्रा पर गए लेकिन वापसी दोनों की अलग-अलग दिन हुई?
जवाब- हां मैं कुछ काम से वहां पर रुक गया था और जब मैं नहीं जा पाता था तब नसरीन वहां पर जाती थी।
सवाल 7- धर्म परिवर्तन के लिए दुबई जाने के लिए दूसरा पासपोर्ट का इस्तेमाल क्यों किया था तुमने और नीतू ने?
जवाब- नहीं मेरे पास एक ही पासपोर्ट है।
सवाल 8- झूठ मत बोलो हमें पता है कि जाली पासपोर्ट संख्या G1033366 से धर्म परिवर्तन करवाने तुम दुबई गए थे।
इस पर नवीन चौंक गया लेकिन चुप रहा।
सवाल 9- तुम्हारे भारत के इन बैंक अकाउंट के नंबरों पर इतने करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन कैसे हुआ और किसने किया?
बैंक स्टेटमेंट उसके सामने रखते हुए-
1- पेटीएम बैंक- 9721844723 (प्राइम वॉलेट)
2- बैंक आफ बडौदा खाता संख्या- 407010002388
3- बैंक आफ बडौदा खाता संख्या- 4070100023882
4- आईसीआईसीआई बैंक खाता संख्या- 623501549764
5- एचडीएफसी बैंक खाता संख्या- 50200062588062
6- एचडीएफसी बैंक खाता संख्या- 59107192010786 पाये गये।
जवाब- यह सब अकाउंट आका (छांगुर) ने ही खुलवाए थे और वही इसको रशीद के जरिए चलाते थे। बस मेरा आधार कार्ड इन अकाउंट खोलने के लिए इस्तेमाल हुआ था।
सवाल 10- तुम फिर झूठ बोल रहे हो हमारे पास तुम्हारे विदेशी अकाउंट की भी पूरी जानकारी है
विदेशी अकाउंट के स्टेटमेंट उसके सामने रखते हुए-
एक्सिस बैंक का खाता संख्या-0040129101219 ((Vostro Account Al Nahada 2 Sharjah Aearc)
एसबीआई का खाता संख्या-0000039143765390 (NRE/NRO), 0000039143763370 (NRE/NRO)
एचडीएफसी (EMIRATES NBD BANK P JSC) बैंक खाता संख्या-00600390000259 (Vostro Account)
एक्सिस बैंक (Mashreq Bank Dubal) खाता संख्या-915020037219003 (Vostro Account)
EMIRATES NBD BANK खाता संख्या-ΑΕ670260001012556026302
फेडरल बैंक यूएई खाता संख्या-99990200000077 (Vostro Account)
अल अंसारी एक्सचेन्ज का आईएनआर खाता, आईसीआईसीआई बैंक खाता संख्या-0035SLVOSEFT
जवाब- मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं। मुझे आका ने कहा था कि अपना नाम दस्तावेजों पर हिंदू ही रखो और वह दस्तावेज आका (छांगुर) ने मुझसे ले लिए थे। उन्होंने ही यह अकाउंट खुलवाया था मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सवाल 11- पनामा में रजिस्टर्ड एक विदेशी कंपनी, ‘लोगोस् मरीन, एस.ए.’ के दस्तावेज भी हमें मिले हैं। 14 पन्नों की इस फाइल में एक जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) भी मिली है, जो एरियल रिकार्डो पाडिला गॉर्डन ने तुमको दी थी। यह GPA तुमको इस विदेशी कंपनी को चलाने का पूरा अधिकार देता है। कुछ बोलना चाहोगे इस पर?
जवाब- मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। मैं अनपढ़ हूं, मुझे इतना कागजी काम नहीं आता मैंने केवल दरगाह का ही काम देखा था।
सवाल 12- क्या लोगोस् मरीन, एस.ए.’ का इस्तेमाल अवैध धार्मिक धर्मांतरण अभियानों से हासिल बेहिसाब पैसे को घुमाने या जमा करने के लिए किया गया था?
जवाब- मुझे कुछ नहीं पता। मेरा इस मामले से कोई भी लेना-देना नहीं है। मुझे जबरदस्ती फंसाया जा रहा है।