
Breaking News
अक्रा (घाना): घाना में एक बड़ी हेलीकॉप्टर दुर्घटना होने की जानकारी सामने आई है। घाना सरकार का कहना है कि इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के रक्षा और पर्यावरण मंत्रियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। सेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह राजधानी अक्रा से ओबुआसी क्षेत्र के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन इसका रडार से संपर्क टूट गया।