
मोनिका बेदी।
बॉलीवुड ने कई फिल्मों में अंडरवर्ल्ड डॉन्स की दहशत और उनके रसूख को पर्दे पर उतारा है, लेकिन 90 के दशक में ये दहशत रील से निकलकर रियल लाइफ में भी गूंजती थी। फिल्म इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का इतना गहरा प्रभाव था कि न सिर्फ फिल्मों की कास्टिंग पर उनका दबदबा था, बल्कि सितारों की निजी जिंदगियों में भी उनका दखल साफ नजर आता था। इसी काली दुनिया का एक नाम था अबू सलेम, जो न सिर्फ अपराध की दुनिया में कुख्यात हुआ, बल्कि बॉलीवुड की गलियों में भी उसकी मौजूदगी ने कई कहानियों को जन्म दिया। इन्हीं कहानियों में एक किरदार थीं मोनिका बेदी, जो अबू सलेम के चक्कर में पड़कर अपनी पूरी जिंदगी चौपट कर लीं। अब एक्ट्रेस कहां हैं और किस हाल में हैं, जानें।
ड्राइवर से डॉन बनने की कहानी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से निकला अबू सलेम कभी एक साधारण ड्राइवर था, लेकिन उसकी नजरें ऊंचाई पर थीं। इसी ख्वाहिश ने उसे अंडरवर्ल्ड की ओर मोड़ दिया। साल 1989 में उसने दाउद इब्राहिम के लिए काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे वह उसका खास बन गया। अंडरवर्ल्ड में उसकी पहचान बनने लगी और फिल्मों की दुनिया पर भी उसका असर बढ़ता गया। वहीं दूसरी ओर ऑक्सफोर्ड से पढ़कर फिल्मी दुनिया में मोनिका बेदी ने कदम रखा था। चंद फिल्मों के बाद ही उनकी खूबसूरती के चर्चे होने लगे थे। मोनिका बेदी पंजाब की रहने वाली थीं। एक ओर उनकी पहचान बननी शुरू ही हुई थी कि उनका नाम अबू सलेम से जुड़ने लगा। मीडिया में दोनों की तस्वीरें सामने आईं, अफेयर की खबरें तेज हो गईं और धीरे-धीरे यह रिश्ता मोनिका के करियर पर हावी होने लगा।
अबू सलेम के साथ मोनिका बेदी।
करियर का अंत और जेल की सलाखें
कहा जाता है कि अबू सलेम ने प्रोड्यूसर्स पर दबाव बनाकर मोनिका को फिल्मों में कास्ट करवाया। फिल्में तो मिलीं, लेकिन इस रिश्ते ने मोनिका को शोहरत से ज्यादा बदनामी दी। अबू सलेम से जुड़े अपराधों की वजह से मोनिका का नाम भी विवादों में घिरता चला गया। मोनिका बेदी ने तेलुगु फिल्म ‘ताजमहल’ से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अबू सलेम के साथ उनके अफेयर ने उन्हें बॉलीवुड में एक ‘गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड’ की छवि में ढाल दिया। निर्माता-निर्देशक उनसे दूरी बनाने लगे। साल 2005 में मोनिका को पुर्तगाल में फर्जी पासपोर्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया। वहीं अबू सलेम पर 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का आरोप साबित हुआ। जांच एजेंसियों ने दावा किया कि मोनिका सलेम के गैरकानूनी कामों से वाकिफ थीं, हालांकि कोर्ट में इसका पुख्ता सबूत नहीं मिला।
प्यार की शुरुआत और पछतावे की दास्तान
एक इंटरव्यू में मोनिका ने खुलासा किया कि उनकी और सलेम की दोस्ती फोन कॉल्स से शुरू हुई थी। नौ महीने की बातचीत के बाद दोनों पहली बार दुबई में मिले और वहीं से रिश्ता परवान चढ़ा। मोनिका का कहना था कि शुरू में सलेम ने अपनी असलियत छुपाई थी और जब तक उन्हें सच्चाई समझ में आई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मुंबई धमाकों के बाद अबू सलेम अमेरिका भाग गया और वहीं से उसने मोनिका को पुर्तगाल बुलाया। लेकिन दोनों की किस्मत ने करवट ली, लिस्बन एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भारत लाए जाने के बाद मोनिका को जेल की हवा खानी पड़ी और काफी समय तक उनकी जिंदगी ठहर सी गई।
अब ऐसी है लाइफ
अबू सलेम को 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई और वह आज भी जेल में बंद है। मोनिका बेदी जेल से छूटने के बाद ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज में नजर आईं, कुछ टीवी शोज में भी दिखीं, लेकिन फिल्मी दुनिया में उनकी वापसी कभी नहीं हो सकी। अब वह मुंबई में रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, लेकिन ग्लैमर की चकाचौंध से दूर एक शांत जीवन जी रही हैं।