Rajya Sabha- India TV Hindi
Image Source : PTI
राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया

नई दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने आज जमकर हंगामा किया। आज राज्यसभा की कार्रवाई जैसेही 2 बजे शुरू हुई, सदन में विपक्ष के तमाम सांसदों ने SIR पर चर्चा करने की मांग के साथ हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच टीएमसी के सांसद वेल में पहुंचे और SIR को लेकर नारेबाजी करने लगे।

इसी दौरान टीएमसी की सांसद ममता बाला ठाकुर सभापति की तरफ जाने वाली सीढ़ियों पर जाकर खड़ी हो गईं , सदन में खड़े मार्शल ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसके बाद सदन में और महिला मार्शलों को बुलाया गया।

हंगामे के बीच उपसभापति ने नेता विपक्ष को बोलने का जब मौका दिया तो उन्होंने कहा ‘नियम एक होना चाहिए, सदस्य चाहें इधर के हों या उधर के, सदस्य जब बात करते हैं, सदन में व्यवधान होता है। प्वाइंट आफ ऑर्डर उठाए जाने के लिए एक पक्ष को अनुमति न देना और दूसरे पक्ष को इस समय अपने भाषण करने की अनुमति देना, पूरी तरह से अव्यवहारिक है और संसदीय परंपरा में इसके लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।

जेपी नड्डा ने दिया ये जवाब

इस पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा, “जो सदन में व्यवधान कर रहे हैं, उन्हें प्वाइंट आफ ऑर्डर की तो बात ही नहीं करनी चाहिए। नड्डा ने कहा कि सदन को ऑर्डर में करना सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का ही काम है लेकिन जिस तरह से हंगामा हो रहा है, उसे देखकर यही कह सकते हैं कि प्वाइंट आफ ऑर्डर उठाने का अधिकार उनको नहीं है जो व्यवधान के अधिकारी हैं।”

विपक्ष के जिन सांसदों को समुद्र माल वहन विधेयक 2025 बिल पर बोलना था वो अपनी सीट पर जाकर SIR पर चर्चा हो, यही बात माइक में बोले।

समुद्र में माल वहन विधेयक 2025 ध्वनि मत से पास

हंगामे के बीच उपसभापति ने सदन की कार्यवाही जारी रखी और हंगामे के बीच ही समुद्र में माल वहन विधेयक 2025 ध्वनि मत से आज राज्य सभा में पास कर दिया गया।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version