uttarkashi cloudburst- India TV Hindi
Image Source : PTI
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से आई बाढ़ में घर जलमग्न हो गए।

उत्तराखंड में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश ने भारी कहर बरपाया है। आज भी मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्र प्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बिजली गिरने और तूफान आने की भी संभावना है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कई जिलों में आज 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

उत्तरकाशी गंगोत्री हाइवे पर बारिश और लैंडस्लाइड

राज्य में बीते 2 दिनों से ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर झमाझम वर्षा हो रही है। इससे पहाड़ से मैदान तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पहाड़ों में भूस्खलन और अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है, वहीं मैदानी जिलों में भी नदी-नालों के उफान के कारण आपदा जैसे हालात हो गए हैं। उत्तरकाशी में लगातार हो रही भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है। उत्तरकाशी गंगोत्री हाइवे पर बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कई जगहों पर रास्ता ब्लॉक है।

बारिश के बाद हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा 

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं। भारी बारिश के बाद हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया। मलबा गिरने के कारण हरिद्वार-देहरादून रेल रूट बंद हो गया है। घटना भीमगोड़ा टनल के पास हुई जहां पहाड़ से बड़ा बोल्डर गिर गया जिससे  रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचा है। बोल्डर गिरने से इलेक्ट्रिक लाइन भी टूट गई है। फिलहाल मौके पर रेस्टोरेशन का कार्य जारी है। रेलवे ट्रैक हरिद्वार से मोतीचूर के बीच पूरी तरह से बाधित हुआ है जिसके चलते देहरादून से आने वाली और देहरादून की और जाने वाली करीब 10 ट्रेन का आवगमन प्रभावित हुआ है।

ये ट्रेनें हुई शॉर्ट टर्मिनेट और रद्द-

12369 हरिद्वार में शॉर्ट टर्मिनेट


12370 हरिद्वार में शॉर्ट टर्मिनेट

12055 हरिद्वार में शॉर्ट टर्मिनेट

लैंडस्लाइड में बाल-बाल बचे बाइक सवार, पूरी घटना CCTV में हुई कैद 

वहीं हरिद्वार में पहाड़ का हिस्सा गिरने की एक और घटना सामने आई। यहां भीमगोड़ा काली मंदिर के पास पहाड़ का हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। जिस वक्त सड़क पर पत्थर-मलबा आकर गिरा उस वक्त यहां से एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग गुजर रहे थे। वो मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। ये पूरी घटना पास में एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि मलबा गिरते ही बाइक सवार नीचे गिर गए। बाइक नीचे गिरते ही तीनों एकदम से उठ गए और पत्थर, मलबा उनके बिल्कुल किनारे आकर गिरा। अगर एक पल की और देरी होती तो अनहोनी हो सकती थी।

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड के धराली, हर्षिल, सुक्खी टॉप में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 130 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटने से जुड़ी बड़ी खबर, इंडियन आर्मी के 8 से 10 जवान लापता

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version