
स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार को हैरान कर देने वाली घटना घटी है। यहां अपनी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला किया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्या को माला पहनाने के बाद युवक ने पीछे से थप्पड़ मारा है। इसके बाद स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने युवक को जमकर पीटा है और रायबरेली पुलिस के हवाले कर दिया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
पूर्व कैबिनेट मंत्री व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली के सिविल लाइन पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्य के सुरक्षा गार्ड्स ने उन अराजक तत्वों की पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्वामी प्रसाद क्या बोले?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम योगी की सरकार में गुंडाराज व ठाकुरों को छूट देने का आरोप लगाया है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने करणी सेना के लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में हमला होने से कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताया है।
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे हंगामे के बीच मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया। अभी तक हमला करने वालों की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमले की ये कोशिश चर्चा का विषय बन गई है।
ये भी पढ़ें- यूपी का बिजली विभाग फिर चर्चा में, जेई ने की अभद्रता तो मंत्री ने खुद उतारा खराब ट्रांसफार्मर, सामने आया वीडियो
संभल की जामा मस्जिद के प्रमुख पर मुकदमा, जेल से रिहा होने पर निकाला था जुलूस, 50-60 समर्थक भी फंसे