
मोनाली ठाकुर
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका मोनाली ठाकुर ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने का टाइटल है ‘एक बार फिर’ और फैन्स को खूब पसंद आया है। सवार लूं जैसे धमाकेदार गानों की सिंगर मोनिका अपने निजी जीवन से प्रेरणा लेती हैं और पिछले कुछ वर्षों में उनके द्वारा झेले गए कठिन समय से प्रेरित होकर एक गाना बनाया है। गाना ‘एक बार फिर’ मोनाली के निजी सफर से प्रेरित होकर विश्वासघात, दिल टूटने और दुर्व्यवहार के विषयों को दर्शाता है, जिससे वह अपने अतीत से जुड़ी भावनाओं को व्यक्त कर पाती हैं। यह गीत मधुर और भावनात्मक रूप से समृद्ध है, और प्रेम, दृढ़ता, आघात और परिवार के अटूट बंधन के विषयों को गहराई से दर्शाता है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
एक बार फिर के रिलीज से पहले मोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद निजी तस्वीर और एक भावुक नोट शेयर किया है, जो इस गाने के पीछे की प्रेरणा – उनकी मां – को दर्शाता है। एक भावुक पोस्ट में, मोनाली ने अपनी मां की गोद में लेटी बचपन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। कैप्शन में लिखा था, ‘उसके लिए जो मेरा सुरक्षित स्थान रही है। मेरी ताकत। इन सबके पीछे एक कहानी है, जिसे मैं आखिरकार साझा करने के लिए तैयार हूं। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ।’
निजी जिंदगी के सफर से प्रेरित है गाना
गाने से अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए, मोनाली ठाकुर ने कहा, ‘यह गाना मेरे लिए बेहद निजी है। यह पिछले कुछ सालों के मेरे सफर से प्रेरित है। बहुत से लोग नहीं जानते कि वो साल वाकई कितने चुनौतीपूर्ण थे। मैं नुकसान और सदमे से उबरने की कोशिश में खुद को खो चुकी थी और उम्मीद की तलाश में संघर्ष कर रही थी। यह गाना उस उम्मीद और प्यार को फिर से पाने, जिंदगी की तमाम चुनौतियों से जूझने और हार न मानने की ताकत पाने के मेरे सफर का प्रतीक है। यही उम्मीद और प्यार मेरा सहारा, मेरी ताकत और आखिरकार इस गाने का दिल बन गए।’
पहले भी गा चुकी हैं सुपरहिट गाने
मोह मोह के धागे और सवार लूं जैसे दिल को छू लेने वाले हिट गानों के लिए मशहूर मोनाली आज भी भारतीय संगीत में एक सशक्त आवाज हैं। अपनी असाधारण गायकी के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, लेकिन सबसे प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें फिल्म दम लगा के हईशा के गाने मोह मोह के धागे के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्होंने सवार लूं, छम छम, बद्री की दुल्हनिया और कई अन्य गानों को भी अपनी आवाज दी है। मोनाली ठाकुर ने हिंदी, बंगाली, तमिल और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में कई गाने गाए हैं।