
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की
Russia Ukraine War: रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस युद्ध विराम के लिए ‘ज्यादा इच्छुक’ लग रहा है। उन्होंने कहा कि संभावित समझौते को लेकर यूक्रेन और अमेरिका को मॉस्को के बहकावे में नहीं आना चाहिए। जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन निश्चित रूप से अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करेगा। हम सभी को एक स्थायी और विश्वसनीय शांति की जरूरत है। रूस को उस युद्ध को समाप्त करना होगा जो उसने खुद शुरू किया है।”
ट्रंप के विशेष दूत ने पुतिन से की बात
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की बुधवार को रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई बैठक में “काफी प्रगति” हुई है। ट्रंप ने इस मामले पर कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। बैठक के बाद, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप बात की, जिसमें यूरोपीय सहयोगी भी शामिल हुए।
जारी हैं रूस के हमले
देखने वाली बात यह है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब रूस की ओर से हमलों में तेजी आई है। मंगलवार और बुधवार की रात रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दक्षिणी जापोरिज्जिया क्षेत्र में हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए है। इस हमले को लेकर जेलेंस्की ने कहा था कि यह केवल डराने-धमकाने के लिए की जाने वाली क्रूरता है।
जेलेंस्की ने किया था बड़ा दावा
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा कर सनसनी मचा दी थी। जेलेंस्की ने दावा किया था कि यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की तरफ से पाकिस्तानी सैनिक लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि ‘हमारे सैनिक रिपोर्ट कर रहे हैं कि चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों से भाड़े के सैनिक युद्ध में भाग ले रहे हैं। हम इसका जवाब देंगे।’
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने दिया IMF को धोखा, 5 में से 3 लक्ष्य भी नहीं किया पूरा; गहराया संकट
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने ट्रंप को दिया टका सा जवाब, बोले- ‘मैं आपकी जगह PM मोदी को करूंगा कॉल’