
दीपक चाहर
Deepak Chahar Birthday: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर, जो अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं वह आज (7 अगस्त) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा में हुआ था। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की। लेकिन चोट की वजह से वह अपने करियर को ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला पाए। उन्होंने 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था लेकिन तब से लेकर अब तक वह सिर्फ 13 वनडे और 25 T20Is मैच खेल पाए हैं। इस बीच आज हम आपको दीपक चाहर के रिकॉर्ड और उपलब्धियों के बारे में बताएंगे जो उन्होंने अपने छोटे करियर में हासिल किया है।
दीपक चाहर के नाम T20I में दर्ज है हैट्रिक
दीपक चाहर एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जिनके नाम T20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने ये हैट्रिक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में लिया था। वहीं उनके नाम सबसे छोटे फॉर्मेट T20Is में बेस्ट गेंदबाजी रिकॉर्ड भी है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ उसी मैच में 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
वनडे में भी दीपक चाहर के नाम है खास रिकॉर्ड
वहीं वनडे क्रिकेट में भी चाहर के नाम एक खास रिकॉर्ड है। वह एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने किसी वनडे मैच में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्के लगाए हों। वहीं उनके नाम वनडे में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक सफल रन चेज में हाईएस्ट स्कोर (नाबाद 69 रन) बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ये स्कोर बनाया था। उनका ये रिकॉर्ड भी अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL में Deepak Chahar के आंकड़े
आपको बता दें कि दीपक चाहर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 13 वनडे मैचों में 16 और 25 T20I मैचों में 31 विकेट ले चुके हैं। वहीं आईपीएल में उनके नाम 95 मैचों में 88 विकेट दर्ज है। चाहर 2016 से 2024 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे, वहां उन्होंने 76 मैचों में 76 विकेट चटकाए। वह चेन्नई के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं। IPL 2025 में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने 14 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। आपको बता दें कि भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला T20I साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़ें
एशिया कप आखिरी बार कब टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था? टीम इंडिया नहीं पहुंच पाई थी फाइनल में