
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान पहला वनडे मैच
पाकिस्तान की टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां उन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। वहीं अब पाकिस्तानी टीम को मेजबान के खिलाफ 8 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कुछ दिन पहले ही किया गया जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शाई होप संभालेंगे। पाकिस्तान के लिए वनडे सीरीज में मोहम्मद रिजवान कप्तानी जिम्मेदारी निभाएंगे।
दोनों टीमों के इन प्लेयर्स पर रहेगी नजरें
तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमों के कुछ प्लेयर्स पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें बाबर आजम का नाम प्रमुख है जो वापसी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा लंबे समय के बाद वनडे में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह तेज गेंदबाजी में एकसाथ दिखाई देंगे। वेस्टइंडीज टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें रोमारियो शेफर्ड जो लंबे आराम के बाद वापसी करेंगे, इसके अलावा टीम में युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, जिसमें ज्वेल एंड्रयू और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स का नाम शामिल है।
कब और कहां पर देखें पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाएगा। भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण फैन कोड की एप पर होगी, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैंस अपने फोन और स्मार्ट टीवी दोनों में देख सकते हैं। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:30 पर होगी।
वनडे सीरीज के लिए यहां पर देखिए दोनों टीमों का स्क्वाड
वेस्टइंडीज – शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।
पाकिस्तान – मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम।
ये भी पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स से खुद रिलीज होने चाहते हैं संजू सैमसन! क्या है इसके पीछे की पूरी वजह
शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे से लौटते ही मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस टीम की संभालेंगे कप्तानी