
अक्षय कुमार
आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया है। फिल्मी सितारों ने भी इस त्योहार में हिस्सा लिया और अपनी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। अक्षय कुमार ने भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन की तस्वीर शेयर की और मां को याद किया। इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी बहन पर प्यार बरसाया। अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका भाटिया के साथ राखी सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की है। उनके साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए, उन्होंने इस खास दिन पर उन्हें ढेर सारा प्यार देते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा। इस मौके पर निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा खान नाडियाडवाला भी मौजूद थीं, जिन्होंने राखी सेलिब्रेशन की एक और प्यारी तस्वीर शेयर की।
आरती करती दिख रही हैं अक्षय की बहन
शनिवार को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन अलका भाटिया के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अलका आरती करती दिख रही हैं, जबकि अक्षय कुमार उनके सामने बैठे हैं। उन्होंने गहरे भूरे रंग की शर्ट और सिर पर काली टोपी पहनी हुई है। वहीं अलका भाटिया पीले रंग के पारंपरिक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने कैप्शन में, अभिनेता ने लिखा,’आंखें बंद हैं, तो मां दिख रही है। और आंखें खोलकर तेरी मुस्कान। लव यू अलका। हैप्पी राखी।’ साथ ही एक लाल दिल वाला इमोजी भी शेयर किया। इस बीच वर्धा खान नाडियाडवाला ने भी अक्षय कुमार के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की, और लिखा, ‘मेरे भाई अक्षय कुमार की लंबी उम्र हो, आपको स्वास्थ्य, धन, प्यार और सफलता की प्रचुरता की कामना करता हूं, आप हमेशा हर ईर्ष्यालु बुरी नजर से सुरक्षित रहें और मेरी राखी थाली का लिफाफा और भी भारी होता जाए। सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।’
लाइमलाइट से दूर रहती हैं अक्षय की बहन
अक्षय कुमार अपनी बहन अलका भाटिया के साथ बेहद करीबी रिश्ता रखते हैं। उनकी शादी रियल एस्टेट कारोबारी सुरेंद्र हीरानंदानी से हुई है। अलका की एक बेटी सिमर भाटिया है, जिसका नाम वैभव कपूर से उनकी पहली शादी से है। हालांकि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन एक निर्माता के रूप में काम करती हैं और उन्होंने 2013 में अपनी पहली फिल्म ‘फगली’ का निर्माण किया था। इसके बाद उन्होंने ‘हॉलिडे’, ‘रुस्तम’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘केसरी’ और ‘रक्षाबंधन’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया। 2022 में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के प्रमोशन के दौरान, अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। ‘मेरी बहन के साथ मेरा रिश्ता प्यार का रहा है। मेरी बहन मुझसे बिल्कुल नहीं डरती और वह बहुत ही शांत स्वभाव की है, बिल्कुल भी झगड़ा नहीं करती। हमारे बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ, भले ही कभी-कभी मेरा गुस्सा भड़क जाता हो, वह फिर भी शांत रहती है।’
