
श्रीमान-श्रीमती।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे सीरियल लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। एक तरफ ओटीटी पर क्राइम-थ्रिलर की भरमार है तो दूसरी तरफ दर्शकों को जब कुछ हल्का-फुल्का देखने का मन होता है तो वे इन सीरियलों को पसंद करते हैं। ऐसे सीरियल जो दिल-दिमाग भी हल्का कर देते हैं और टेंशन भी दूर कर देते हैं। 90 के दशक में दूरदर्शन पर भी एक ऐसे ही धारावाहिक ने दस्तक दी थी, जिसे देखते वक्त लोग अपनी सारी चिंता भूल जाते थे। इस सीरियल को 90 के दशक में काफी पसंद किया गया। हम बात कर रहे हैं ‘श्रीमान श्रीमती’ की।
90 के दशक का पॉपुलर शो
इस पॉपुलर धारावाहिक ने 90 के दशक में दूरदर्शन के जरिए घर-घर में दस्तक दी। श्रीमान-श्रीमती में रीमा लागू, जतिन कनकिया, राकेश बेदी और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे और अपने-अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया। इसका पहला एपिसोड जुलाई 1994 में टेलीकास्ट हुआ था। यानी अब इसे 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन इस शो को देखने वाले दर्शकों के दिमाग में अब भी इसकी यादें ताजा हैं।
श्रीमान-श्रीमती की आईएमडीबी रेटिंग
90 के दशक में इस कॉमेडी शो ने लंबे समय तक दर्शकों के बीच धाक जमाए रखी और अब आईएमडीबी पर भी इसकी रेटिंग बेहद जबरदस्त है। इस शो को आईएमडीबी पर 8.6 रेटिंग मिली है। कोरोना के दौरान बाकि के शोज की तरह ये भी री-टेलीकास्ट किया गया, जिसे काफी पसंद किया गया। इसकी कहानी दो पड़ोसी परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। केशव कुलकर्णी अपनी पत्नी कोकिला के साथ रहते हैं, जबकि उनके पड़ोसी दिलरुबा अपनी पत्नी प्रेमा शालिनी के साथ। केशव को अपनी पड़ोसन प्रेमा से प्यार हो जाता है, जबकि दिलरुबा को केशव की पत्नी कोकिला पसंद हैं।
3 साल चला था शो
90 के दशक में नए कॉन्सेप्ट के साथ आया ये शो खूब पॉपुलर भी हुआ और पसंद भी किया गया। इसकी सफलता को देखते हुए 2005 में इसका सीक्वल ‘आज के श्रीमान श्रीमती’ भी आया, जिसमें नई स्टारकास्ट नजर आई। 2020 में जब इस सीरियल को री-टेलीकास्ट किया गया तो इसे फिर से दर्शकों से वही प्यार मिला जो 90 के दशक में मिला था। कुल 3 साल चले इस शो के 143 एपिसोड आए थे।