
कोटा फैक्ट्री
ओटीटी पर आपको हर तरह की वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी। ड्रामा, थ्रिलर, हॉरर, एक्शन, रोमांस से लेकर डार्क कॉमेडी तक सबकुछ यहां उपलब्ध है। लेकिन, इस तरह के कंटेंट की भरमार के बीच अगर दर्शक कुछ नया देखना चाहते हैं तो उनके लिए भी कई ऑप्शन है। ऐसे में अगर आप वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो ‘पंचायत‘ और ‘ग्राम चिकित्सालय’ से भी बेहतरीन वेब सीरीज आप देख सकते हैं। लेकिन, आज हम जिस धांसू वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं वो आपको बहुत पसंद आने वाली है। इस वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं जो लोगों को बहुत पसंद आए हैं। इसकी कहानी काफी दमदार है जो आपको भावुक कर दगी। इसमें IIT स्टूडेंट्स के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है।
इस सीरीज के आगे फीकी है पंचायत की रेटिंग
हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘कोटा फैक्ट्री’ हो जो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। कमाल की बात यह है कि इसमें यंग जनरेशन के बीच करियर को लेकर चल रही जंग को दिखाया गया है। IMDb पर भी इसने ‘पंचायत’ और ‘ग्राम चिकित्सालय’ को रेटिंग के मामले में जबरदस्त टक्कर दी और 9 रेटिंग हासिल की। इतना ही नहीं इसमें इमोशनल सीन्स के साथ-साथ कॉमेडी भी है जो इसकी कहानी को बैलेंस करती है। इस सीरीज को दर्शकों और आलोचकों दोनों से खूब सराहना मिली है। ये शो न सिर्फ शानदार प्लॉट पेश करते हैं बल्कि अपनी कहानियों के जरिए दिल और दिमाग दोनों को झकझोरते हैं।
स्टूडेंट्स की धांसू कहानी
यह सीरीज कोटा में पढ़ने वाले IIT स्टूडेंट्स पर पढाई को लेकर दबाव, चुनौतियां और उनके संघर्ष को बिना मिर्च मसाला लगाए दिखाती है। साथ ही इसमें उनकी जर्नी में क्या और कैसे बदलाव आते हैं यह भी दिखने को मिलेगा। प्यार-दोस्ती, एक-दुसरे का हर समय साथ देना और उनकी खट्टी-मीठी नोकझोंक को हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ पेश किया है। इस सीरीज की खासियत यह है कि यह पूरी सीरीज ब्लैक एंड वाइट में बनी है। इसका निर्देशन राघव सुब्बू ने द वायरल फीवर के लिए किया है। यह भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज भी है जो स्टूडेंट्स की कहानी को दिखाती है।
इस सीरीज के नए सीजन का दर्शकों इंतजार
‘कोटा फैक्ट्री’ में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रेवती पिल्लई, आलम खान, अहसास चन्ना, नवीन कस्तूरिया और उर्वी सिंह हैं। अब तक इसके कुल तीन सीन आ चुके हैं और चौथे सीजन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, ‘कोटा फैक्ट्री 4’ को लेकर अभी तक मेकर्स ने कोई घोषणा नहीं की है।